आदित्यपुर : एनआईटी ज़मशेदपुर के बीटेक छात्र एआईसीटीई और शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्रारा आयोजित स्मार्ट इंड़िया हैकाथॉन 2024 संस्करण के नेशनल विजता बने

0
Advertisements

Adityapur : एनआईटी जमशेदपुर के छह बीटेक छात्रों की एक टीम ने शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल (एमआईसी) के सहयोग से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् (एआईसीटीई) द्वारा आयोज़ित 7वें स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में ज़ीत हासिल की है.
इस आयोज़न के नोडल अधिकारी डॉ विशेष रंजन कर ने बताया कि डेड लॉक नामक टीम के सदस्य विकास कुमार (टीम लीड़र), आर्यन, ईशा, सौया डे, अर्नव राजू और मृणाल कुमार ने समस्या कथन “ड्रोन लैंड सर्वे मैप्स और जीआईएस डेटा का उपयोग करके ग्रामीण नियोज़न के लिए गेमिफ़िकेशन” पर राष्ट्रीय एकल विजेता बने हैं. इस आयोजन में 57000 से अधिक टीमों ने भाग लिया और इनमें कुल 1300 टीमों को ग्रंड फिनाले के लिए चुना
गया था. इस हैकाथॉन के लिए, एनआईटी जमशेदपुर ने पहले ही एक आंतरिक हैकाथॉन का आयोजन किया था, जिसमें 60 से अधिक टीमों ने सरकारी और निजी
क्षेत्रों द्वारा परिभाषित विभिन्न विषयों में अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसका समन्वय प्रो. डॉ के. यादव और डॉ. विशेष रंजन कर ने किया था. एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर ने इस उपलब्धि के लिए विजेता टीम को बधाई दी और बताया कि संस्थान में हमेशा नवाचार गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : एनआईटी जमशेदपुर में एनएसएस का तीन दिवसीय सस्टेनेबल डेवलपमेंट कार्यक्रम का हुआ समापन, मुख्य वक्ता ने कहा अगर कार्बन डाइऑक्साइड का स्तर बढ़ता रहा तो 2050 तक 10 लाख प्रजातियाँ विलुप्त हो जाएंगी

Thanks for your Feedback!

You may have missed