आदित्यपुर : श्रीराम डिवाइन एकेडमी का वार्षिकोत्सव मना, उत्कृष्ट छात्रों को किया गया सम्मानित

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- श्रीराम डिवाइन एकेडमी गम्हरिया का रविवार को वार्षिकोत्सव मना. इस कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में   उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को अतिथियों ने सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कैलाश मिश्रा जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला शिक्षा पदाधिकारी मौजूद रहे. जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, और टाटा स्टील के कराटे के मुख्य कोच एल नागेश्वर राव,
एवं एसआरडी सोसाइटी के अध्यक्ष जनार्दन कुमार मौजूद रहे. अतिथियों के द्वारा इस अवसर पर सम्पन्न हुए विभिन्न खेल प्रतियोगिता के टॉप थ्री खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. कार्यक्रम की खास बात यह रही कि पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के निद्रावल्ल् में सम्पन्न चौथी इंटर स्टेट गोजू रियू ओपन कराटे चैंपियनशिप में श्रीराम डिवाइन एकेडमी, गम्हरिया के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया था. जिसमें अंडर-14 काता वर्ग में रितेश प्रमाणिक, ध्रुव तिवारी, जयदेव चौधरी, आदित्य सिंह ने स्वर्ण पदक अपने नाम किये थे. वहीं कुमिते में प्रीतम कुमार ने गोल्ड व नीतीश कुमार ने रजत पदक जीतने में कामयाब रहे थे उन्हें अतिथियों ने विशेष सम्मान से सम्मानित किया. इस आयोजन में एकरदमी की छात्राओं ने बालिका अंडर-14 कुमिते में रितिका कुमारी ने रजत व अदिति क्मारी ने कांस्य पदक हासिल किया था. इन्हें भी विशेष सम्मान मिला. आज के कार्यक्रम में खिलाडी छात्रों के कोच नीरज कुमार मौजूद रहे.  स्कूल के निदेशक श्रीराम यादव व प्रिंसिपल वंदना सिंह ने वार्षिकोत्सव सम्पन्न होने पर अतिथियो को बधाई दी.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed