आदित्यपुर : आदित्यपुर के उद्यमी को बिजनेस के लिए बिहार बुलाकर कर लिया अपहरण, मांगी 50 लाख फिरौती, बिहार पुलिस की मदद से उद्यमी सकुशल बरामद



आदित्यपुर:- आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सिटी पैलेस निवासी उद्यमी दीपक कुमार कनौंदिया को बिजनेस का झांसा देकर बिहार के बदमाशों ने अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के पिता के मोबाइल पर फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही लोकेशन के आधार पर सरायकेला पुलिस ने बिहार के नालंदा पुलिस से संपर्क किया और बिहार पुलिस अपहृत व्यक्ति को नालंदा जिले के बिंद थाना क्षेत्र के छतरपुर गांव में सड़क से दो सौ गज दूर गेहूं के खेत से बरामद कर लिया है. वहीं मामले को लेकर बिहार पुलिस ने ही प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है. उनके पास से दो पिस्तौल, एक आई 20 कार और एक बुलेट भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी बिहार के ही बिंद थाना क्षेत्र के लोधीपुर और अमावा कर रहनेवाला है. इसमें एक डिजिटल सेवा की दुकान चलाता है और एक आर्मी का जवान है. परिजनों के अनुसार
आदित्यपुर के शेरे पंजाब चौक के सिटी पैलेस निवासी उद्यमी दीपक कुमार कनौंदिया को बिजनेस के सिलसिले में बिहार के पटना बुलाया गया था. वे बस से पटना के लिए निकले थे, लेकिन अपहरणकर्ताओं ने उन्हें बिहार शरीफ के एक ओवरब्रिज के पिलर के पास उतरने को कहा. जहां उद्यमी दीपक वही उतर गए. इधर अपहरणकर्ताओं ने उन्हें आई 20 कार में बैठाकर बिंद थाना क्षेत्र ले गए। इसके बाद उनके पिता को फोन कर 50 लाख की रंगदारी मांगी. यह घटना शुक्रवार की है. देर रात आदित्यपुर पुलिस को उद्यमी के पिता ने आदित्यपुर थाना जाकर पुलिस से शिकायत की. पुलिस त्वरित कारवाई करते हुए अपहरणकर्ता के मोबाइल का लोकेशन लेते हुए बिहार पुलिस से संपर्क किया. जिसके बाद बिहार के वरीय पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश पर बिंद थाना पुलिस ने छापेमारी कर उद्यमी को सही सलामत बरामद कर लिया गया, जबकि दो आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में कई और आरोपियों के नाम सामने आई है जिसकी जांच चल रही है.

