आदित्यपुर : अयोध्यामय हुई आदित्यपुर थाना रोड, बीते वर्ष 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में रामलला की मूर्ति स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठा होने की मनाई वर्षगांठ

0
Advertisements

Adityapur :  झारखंड में सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना रोड के कुछ सनातनी दुकानदारों ने मिलकर 2024 में भगवान श्री राम की चित्र स्थापित कर यहां उत्सव मनाया था और आदित्यपुर को भी अयोध्यामय कर डाली. जय श्री राम के नारों से आदित्यपुर की धरती भी गुंजायमान हो गई. राम मंदिर स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के पश्चात आदित्यपुर थाना रोड के दुकानदारों ने बीते वर्ष की भांति इस वर्ष 2025 में भी श्री राम लला चित्र स्थापित कर श्री राम लला की वर्ष गांठ बड़े ही धूमधाम से उत्सव के रूप में मनाई. इस वर्ष भी आदित्यपुर थाना रोड को फूलों और अनुपम विद्युत सजा कर अयोध्यामय कर डाली, साथ ही श्री राम लला की पूजा अर्चना कर राम भक्तो के बीच प्रसाद का वितरण भी किया. इस आयोजन में संयोजक बिमल पाड़ीया, ललन शर्मा और उनके साथी दुकानदारों का भरपूर सहयोग रहा.

Advertisements
Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर में  थम नहीं रहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का खेल, अब  आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 में झा जी बगान में अवैध निर्माण

Thanks for your Feedback!

You may have missed