आदित्यपुर : चापड़ लेकर लूटपाट करने निकले मुस्लिम बस्ती के 2 अपराधियों को आदित्यपुर पुलिस ने भेजा जेल

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- होली के दिन शनिवार को चापड़ लेकर लूटपाट करने निकले मुस्लिम बस्ती के 2 अपराधियों शेख रहमत अली और साहिल हुसैन उर्फ नेंगड़ी को आदित्यपुर पुलिस ने जेल भेज दिया है. इस संबंध में शर्मा बस्ती निवासी
जयराम महतो के लिखित शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि शनिवार को दोपहर 3 बजे को रेलवे लाइन के समीप मुस्लिम बस्ती के पास दो अज्ञात युवकों द्वारा जान मारने की नीयत से चापड़ व पत्थर से हमला की, जिसमें गंभीर रूप से वे जख्मी हो गए थे. दोनों अपराधियों ने उनके पैंट के पॉकेट में रखे 2300 रुपये और एक VIVO कम्पनी का मोबाइल लूट लिया था. पुलिस ने बताया कि दोनों ने इसके अलावा कई अन्य व्यक्तियों पर भी लूट की नीयत से चापड़ से हमला किया है जिससे वे लोग जख्मी हुए हैं. आरोपी शेख रहमत हुसैन को पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से मोबाइल फोन और लूटे गए नगद 1000 रुपए तथा घटना में प्रयुक्त चापड़ को विधिवत जब्त कर लिया है. दोनों अभियुक़तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में – मोबाइल और पैसा लूटने का अपराध स्वीकार कर लिया है. इन अपराधियों को पकड़ने में पु०नि० सह थाना प्रमारी आदित्यपुर थाना राजीव कुमार सिंह, पु०अ०नि संतोष कुमार सेन, पु०अ०नि० सुरेश राम औऱ सिपाही देवदास महतो शामिल थे.

Advertisements
See also  एसबीयू में सरहुल महोत्सव: प्रकृति संरक्षण और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का संदेश...

Thanks for your Feedback!

You may have missed