आदित्यपुर: कुख्यात अपराधी कादिम खान का बेटा चैन छिनतई के आरोप में आदित्यपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा सलाखों के पीछे….
Advertisements
Adityapur: सरायकेला जिला के आदित्यपुर पुलिस ने चैन छिनतई के आरोप में कुख्यात अपराधी कादिम खान के बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि दूसरा बेटा और मामले में शामिल आरोपी फरार है.
Advertisements
बता दे आदित्यपुर थाना कांड संख्या 52/23 चेन छिनतई के आरोपी मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मुस्तबिल खान उर्फ छोटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जो कि कांड का अप्राथमिक अभियुक्त है. मामले में शामिल दूसरा आरोपी अमन खान फरार है. फिलहाल मामले का फरार आरोपी की खोजबीन पुलिस कर रही है.