आदित्यपुर : आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस ने 2 दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की स्क्रेप के साथ 2 स्क्रेप संचालकों को पकड़ कर साबित कर दिया है कि चोरी की घटनाओं में स्क्रेप टाल की भूमिका

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : आदित्यपुर और आरआईटी पुलिस ने 2 दिन में करीब 1 करोड़ रुपए की स्क्रेप के साथ 2 स्क्रेप संचालकों को पकड़ कर जेल भेजा है, जो यह साबित करता है कि उद्योगों में और रिहायशी क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटनाओं में कहीं न कहीं स्क्रेप टाल की महत्वपूर्ण भूमिका है. आपको बता दें कि आदित्यपुर में स्क्रेप टालों की संख्या अनगिनत हैं, चाहे औद्योगिक क्षेत्र में हो, मुख्य मार्ग पर हो या बस्ती इलाकों में स्क्रेप टालों की भरमार हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि इन स्क्रेप का संचालन आखिर किसके संरक्षण में और कौन।लोग करते हैं ? विश्वस्त सूत्रों से मिल रही जानकारियां के अनुसार इनके पीछे स्थानीय सफेदपोश, और प्रशासनिक अधिकारियों का संरक्षण इन स्क्रेप संचालकों के पीछे मुख्य भूमिका में हैं जो पर्दे के पीछे से इस काले कारनामे को करवाते हैं. मजे की बात यह कि आदित्यपुर के एक भी स्क्रेप टाल के पास विधिवत लाइसेंस नहीं है लेकिन इसके बावजूद ये खुलेआम सफेदपोशों के संरक्षण में इस धंधे को कर रहे हैं. जबकि इन स्क्रेप टालों में चोरी के वाहनों की कटिंग होने की घटना का खुलासा हो चुका है, जहां पलक झपकते ही वाहनों के कल पुर्जे अलग कर वाहन होने के नामी निशान मिटा दिए जाते थे. इसके बावजूद कुकुरमुत्ते की तरह आदित्यपुर में स्क्रेप टालों का संचालित होना कहीं न कहीं यह उजागर करता है इस खेल में समाज के पहरुआ का ही हाथ है जो चोरी होते देख सकते हैं लेकिन इन अवैध स्क्रेप टालों को बंद कटवाने की जहमत नहीं उठा सकते हैं.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed