आदित्यपुर : आदित्यपुर कांड्रा मार्ग पर ड्यूटी जा रहे युवक को हाइवा ने मारा धक्का, मौत
Adityapur : आदित्यपुर कांड्रा मार्ग पर अहले सुबह ड्यूटी पर जा रहे एक युवक को हाइवा ने धक्का मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने आदित्यपुर कांड्रा मार्ग जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं.
घटना आदित्यपुर थाना क्षेत्र के आरआईटी मोड़ के पास की है. मंगलवार को अहले सुबह करीब सवा 9 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ड्यूटी जा रहे एक युवक की मौत हो गई है. घटना के बाद आक्रोशित सिख समुदाय के लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना मंगलवार सुबह 9:15 बजे की है. दुर्घटना के शिकार युवक का नाम गुरचरण सिंह है जो हाईको कंपनी में ड्यूटी करता था. इसी दौरान पेबको मोटर्स के समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आ गया जिससे युवक का सर बुरी तरह कुचल गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे सिख समुदाय के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है और सड़क जाम कर दिया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस आक्रोशित लोगों को समझने का प्रयास कर रही है.