आदित्यपुर : श्री राम डायग्नोस्टिक सेंटर में गलत रिपोर्ट देने का मामला आया सामने, डायग्नोस्टिक सेंटर में जांच बिठाने को लेकर वरिष्ठ पत्रकार ने किया मांग…..

0
Advertisements

आदित्यपुर : सरायकेला जिले के वरिष्ठ पत्रकार द्वारा 28 अक्टूबर 2023 को अचानक कमर में दर्द होने के कारण X-ray कराया गया था, जिसपर रिपोर्ट आने के मुताबिक सारी चीज नॉर्मल बताई गई थी, लेकिन X-ray कॉपी में कहीं थोड़ी सी जगह स्पॉट दिख रहा है जिसके अनुसार डॉक्टर ने कहा की रिपोर्ट में कुछ कमी है सारा रिपोर्ट नॉर्मल नहीं है अतः इसके अनुसार श्रीराम डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा दिए गए प्रिंटेड रिपोर्ट में गड़बड़ी होने के कारण डॉक्टर ने इस प्रिंटेड रिपोर्ट के अनुसार वरिष्ठ पत्रकार को दवाइयां दी.

Advertisements

 

 

जिसके कारण उनका सेहत में सुधार नही हुई, जिसके बाद दोबारा डॉक्टर पास गए और X-ray की कॉपी देखाई तो उस X-ray कॉपी में स्पॉट पाया गया है, लेकिन रिपोर्ट में प्रिंट नहीं किया गया, जिसके कारण गलत दवाई और गलत इलाज किया गया सही समय पर सही दवाई न मिलने के कारण वरिष्ठ पत्रकार की हालत भी बिगड़ी और लास्ट में जब डॉक्टर से दोबारा दिखाएं तब जाकर पता चला की रिपोर्ट में कुछ गड़बड़ी है उसके अनुसार दवाई चली.

 

 

वही वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि भविष्य में ऐसी गड़बड़ी दोबारा किसी के साथ ना हो जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को ऐसे डॉक्टर और डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच बिठाने को लेकर मांग की है, उन्होंने कहा कि यह सोचने वाली बात है ऐसे लोगों को लाइसेंस कैसे दिया जा रहा है जिन्हें सही रिपोर्ट देने भी नहीं आता है, पत्रकार ने इसे जांच का विषय बताया है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed