आदित्यपुर : इसरो के शिविर में 77 उद्यमियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और रिटर्न्स भरा, 9 नये सदस्यों ने इसरो की सदस्यता भी ग्रहण की

0
Advertisements
Advertisements

Adityapur : इसरो के स्थापना माह समारोह के घोषित पांच कार्यक्रम की दूसरी कड़ी के रूप मे लघु उद्यमियों की सुगमता हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया.
इस कैंप मे फैक्ट्री लाइसेंस का रिटर्न्स एवं रिन्यूअल का कार्य सदस्यों हेतु कंसलटेंट के मदद से किया गया. पॉल्यूशन विभाग के CTO और CTE हेतु भी आवेदन लिए गए.
कैंप मे आज 77 उद्यमियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और रिटर्न्स भरा. जबकि 9 नये सदस्यों ने इसरो की सदस्यता भी ग्रहण की. शिविर में नए सदस्यों को संस्था के संरक्षक अशोक चौधरी, प्रदेश संयोजक हंसराज जैन और अध्यक्ष रुपेश कतरियार ने सदस्यता प्रदान की. शामिल होनेवाले नये सदस्यों में राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजेंद्र गुप्ता, गौरव मारवाह, पवन कुमार, अजय कुमार, राजेंद्र सिंह, अवनीत मुटरेजा, केपी तिवारी और उपेंद्र कुमार शामिल हैं. शिविर को सफल बनाने में इसरो के सभी पदाधिकारियों का सक्रिय योगदान रहा.

Advertisements
See also  जमशेदपुर: औद्योगिक कार्यों में आंखों की सुरक्षा जरूरी, विशेषज्ञों ने दिए अहम सुझाव...

Thanks for your Feedback!

You may have missed