आदित्यपुर : फुटबॉल मैदान में 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, 10 से 12 मार्च तक, कराया भूमि पूजन



आदित्यपुर:- फुटबॉल मैदान आदित्यपुर में 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ आगामी 10 से 12 मार्च तक कराया जाएगा. रविवार की शाम गायत्री परिवार के लोगों ने इसके लिए भूमि पूजन सम्पन्न कराया है. गायत्री परिवार के लोगों ने बताया कि
सर्वहिताय सर्वजनसुखाय की विचारधारा के अनुरूप विभिन्न संस्कारों को कराने एवं नारी सशक्तिकरण हेतु संकल्पबद्ध अखिल विश्व गायत्री परिवार के गायत्री परिवार ट्रस्ट यह महायज्ञ सम्पन्न कराएगी.
गायत्री परिवार आदित्यपुर वासियों के स्वास्थ्य, खुशियों से भरे जीवन की कामना मां गायत्री से करते हुए इस आयोजन को सम्पन्न कराएगी, जिसमें आदित्यपुर के धर्माम्बलम्बियों की उपस्थिति की कामना करती है. इस महायज्ञ को सफल बनाने में सभी आदित्यपुर वासियों से सहयोग की कामना करती है.

