आदित्यपुर : डायन के संदेह में 2 पोतों ने अपनी दादी की कर दी थी हत्या, रेल पटरी पर मिली बगैर सिर की नंग धड़ंग महिला की हुई पहचान, हत्यारे भी पकड़ाए…



लोक आलोक डेस्क/Adityapur : डायन के संदेह में 2 पोतों ने अपनी सगी दादी की हत्या कर शव को रेल पटरी पर फेंक दिया था. जहां से पिछले दिनों गम्हरिया पुलिस ने बरामद किया था. शव बगैर सिर की नंग धड़ंग मिली थी. पुलिसिया जांच में महिला की हुई पहचान


गम्हरिया थाना क्षेत्र के नारायण पुर की 65 वर्षीय भवानी कैवर्त के रूप में हुई है. इसका खुलासा आज एसडीपीओ सरायकेला समीर सवैया ने प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि 65 वर्षीय भवानी कैवर्त को उसके दो सगे पोतों लक्ष्मण कैवर्त (23 वर्ष) और चंदन कैवर्त (20 वर्ष) ने महज इसलिए कर दी कि वह उसकी जान डायन बिसाही कर ले लेगी. दोनों ने निर्ममता से महिला का सिर काट कर हत्या की और शव को रेलवे लाइन पर लाकर फेंक दिया ताकि यह मामला ट्रैन से कटकर जान देने की साबित हो जाय. बता दें कि यह घटना 29 मार्च की रात की है. रात में हत्या कर शव को यशपुर रेलवे फाटक के पूरब करीब 100 मीटर की दूरी पर रेलवे लाईन की पटरी पर फेंका था. जहां से 30 मार्च की सुबह गम्हरिया पुलिस ने एक अज्ञात महिला के शव को बरामद किया था. इस संबंध में पु०अ०नि जवाहर चौधरी गम्हारिया थाना के लिखित आवेदन पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या कर शव को छुपाने के आरोप में गम्हरिया थाना में केस दर्ज किया गया था. इस संबंध में एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच की गई जिसमें इस हत्या का उद्भेदन हुआ है. गिरफ्तार दोनों आरोपी युवक ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में कर लिया है. ततपश्चात उनके निशानदेही पर उक्त मृतक महिला का कटा हुआ सर एवं घटना में प्रयुक्त हथियार चापड़ को बरामद किया गया एवं घटना में महिला के शव को फेंकने में इस्तेमाल किया गया मोटर साईकिल होन्डा साईन JH22F 9170 को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
