कदमा में खड़ी कार में नशेड़ी ने लगा दी आग

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर:- जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर दो निवासी हबीब की कार को बीती रात एक नशेड़ी ने आग के हवाले कर दिया. जब तक हबीब को घटना की जानकारी मिली तब तक कार पूरी तरह खाक हो चुकी थी. इस संबंध में हबीब ने बस्ती के ही सद्दाम पर आरोप लगाते हुए कदमा थाना में लिखित शिकायत की है. हबीब कार मिस्त्री है. जानकारी के अनुसार हबीब ने बीती रात अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी. देर रात शोर सुनकर जब वह बाहर निकला तो पाया कि उसके कार में आग लगी हुई है. सद्दाम को कार में आग लगाते एक महिला ने देखा था. जानकारी के अनुसार सद्दाम नशे का आदी है. इससे पूर्व भी वह सड़क किनारे खड़ी स्कूटी, टेम्पो और किराना दुकान में आग लगा चुका है.
Advertisements

Advertisements

