तेंदुआ को लेकर सोशल मीडिया में न्यूज़ या वीडियो चलाने वालो पर होगी कारवाई: एसपी

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र समेत गम्हरिया के रिहायशी इलाके में तेंदुए के घूमने की घटना को गुरुवार को पूरे 5 दिन हो गए हैं लेकिन अब तक तेंदुए का कोई पता नहीं चल सका है। इस घटना को लेकर लोग जहां डरे सहमे हुए हैं वहीं तेंदुए से जुड़े हुए कुछ पुरानी वीडियो और फोटो भी सोशल मीडिया पर तेज गति से वायरल हो रही है जिससे लोग और भयभीत हो रहे हैं। पुलिस अधीक्षक मनीष टोप्पो ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में तेंदुआ को लेकर लोगों में और अधिक भय पैदा किया जा रहा है। एसपी ने कहा है कि फेक न्यूज़ चलाने व वीडियो व्हाट्सएप फेसबुक पर फॉरवर्ड करने पर एडमिन के विरुद्ध अब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि वह सतर्क रहें जब तक जिला प्रशासन द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की जाती तब तक जिला प्रशासन एवं वन विभाग द्वारा जारी किए गए सभी निर्देशों का पालन करते रहें। गौरतलब है कि गम्हरिया रिहायशी क्षेत्र में तेंदुआ देखे जाने के बाद से आधा दर्जन स्कूलों को बंद कर दिया गया है। तेंदुए कोक लेकर सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जबरदस्त तरीके से खबर वायरल हो रही है। इसमें कुछ पोस्ट ऐसे हैं जो काफी पुराने हैं। गूगल और यूट्यूब से उन्हें डाउनलोड करके उन्हें भी पोस्ट किया गया है। कहीं-कहीं तो एक साथ तीन तेंदुए दिखाए गए हैं। गुरुवार सुबह से पुलिस द्वारा तेंदुए को पकड़े जाने संबंधित एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर जबरदस्त तरीके से वायरल हुआ है जिससे लोगों में भ्रम व संशय की स्थिति बनी हुई है।

Advertisements
Advertisements

सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर वन विभाग व पुलिस कर्मियों द्वारा तेंदुए को घायल कर पकड़ने संबंधित एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है जिसके बाद तेंदुए के पकड़ाए जाने की बात पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई है हालांकि यह पूरी तरह से फेक वीडियो है। वायरल वीडियो पर सरायकेला एसपी मनीष टोप्पो ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि तेंदुआ वन विभाग के पकड़ में अब तक नहीं आया है। लोग बेवजह पुराने वीडियो को वायरल कर भ्रम फैला रहे हैं। इन्होंने बताया कि अब भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। बच्चों को बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने देना है। एसपी ने कहा कि तेंदुआ पकड़ने के वीडियो वायरल होने के बाद लोग सजग व गंभीर नहीं रहेंगे ऐसे में तेंदुए के होने पर अप्रिय घटना से इनकार नहीं किया जा सकता।

See also  नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : भारतीय न्याय प्रणाली के सुधार पर बल और त्वरित न्याय की आवश्यकता पर चर्चा

 

 

 

 

 

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed