जमशेदपुर वीमेंस युनिवर्सिटी के नव निर्मित भवन का अधिग्रहण संपन्न

Advertisements

जमशेदपुर : राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के कंपोनेंट एक के तहत जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के रूप में स्तरोन्नयित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के सिदगोड़ा स्थित नवनिर्मित भवन का आज विधिवत अधिग्रहण किया गया। झारखण्ड सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत राज्य परियोजना निदेशालय से प्राप्त निर्देशों के आलोक में समस्त विहित प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए प्रभारी प्राचार्या डॉ. सबीहा यूनुस ने जेएसबीसीसीएल के प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता उज्ज्वल नाग से नव निर्मित भवन और बिष्टुपुर कैंपस में जीर्णोद्धारीकृत भवनों का अधिग्रहण किया। इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या ने केयू की माननीया पूर्व कुलपति सह वीमेंस कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला मोहंती के अथक प्रयासों  का उल्लेख करते हुए कहा कि यह जमशेदपुर वीमेंस विश्वविद्यालय उनके द्वारा देखा गया स्वप्न था जो आज अपने नये भवन को भी प्राप्त करके साकार हुआ है। यह विश्वविद्यालय पूरे जमशेदपुर के अभिभावकों और छात्राओं के लिए उपहार है। इसके लिए मैं सभी की आभारी हूं। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधान सहायक श्री विश्वंभर यादव ने कहा कि प्रोफेसर शुक्ला महांती जी के अथक परिश्रम के चलते आज यह उपलब्धि हम सभी को प्राप्त हुई है। हम सभी इसके लिए गौरवान्वित हैं। इस विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने के लिए हम सभी दिन-रात समर्पण के साथ काम करेंगे। इस अवसर पर जेएसबीसीसीएल के प्रबंधक सह कार्यपालक अभियंता   उज्जवल नाग ने कहा कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान तथा उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में भवन का निर्माण कार्य किया गया। साथ ही साथ बिष्टुपुर स्थित कैंपस में जीर्णोद्धार के कार्य किए गए। यह एक महत्वाकांक्षी परियोजना थी। स्त्री शिक्षा के इस महत्वपूर्ण संस्थान के निर्माण कार्य  को पूर्ण करके हमें संतुष्टि का अनुभव हो रहा है। आने वाले दिनों में भी जब भी विश्वविद्यालय प्रशासन को हमारी आवश्यकता होगी, हम तत्काल सहयोग करने के लिए उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के रूसा बोर्ड ऑफ गवर्नर्स व प्रोजेक्ट मानिटरिंग युनिट की तरफ से रूसा को ऑर्डिनेटर डॉ. सोनाली सिंह, डॉ. जावेद अहमद, डॉ. रमा सुब्रमण्यम, डॉ. अन्नपूर्णा झा, डाॅ. आर पी सिंह,  अमिताभ घोष, युधिष्ठिर चंद, डाॅ. राजेंद्र जायसवाल, डाॅ. सनातन दीप, डाॅ. अमृता कुमारी, डॉ नूपुर अन्विता मिंज, डाॅ. मनीषा टाइटस, डॉ. अविनाश कुमार सिंह, डाॅ. छगन अग्रवाल, डाॅ. शर्मिला दास, कार्यालय सहायक एसएन पांडे, तपन कुमार मोदक, ज्योति प्रकाश महांती, रोहित विश्वकर्मा, के प्रभाकर राव आदि उपस्थित थे। इनके अलावा जेएसबीसीसीएल के कनीय अभियंता व वीमेंस कॉलेज पीएमयू के सम्मानित सदस्य महेंद्र कुमार प्रधान, संवेदक प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, आकाश वर्मा आदि उपस्थित थे। प्रभारी प्राचार्या ने कहा कि अधिग्रहण संबंधी सूचना राज्य परियोजना निदेशालय, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखण्ड सरकार को भेज दी गई है। आगे की प्रक्रिया विभाग से प्राप्त निर्देशों के आलोक में संपन्न की जाएगी।

Advertisements

You may have missed