एसआई पर भाजयुमो के जिला महामंत्री की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यकर्ता ने किया उलीडीह थाना का घेराव

0
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर के उलीडीह थाना के एक एसआई पर भाजयुमो के जिला महामंत्री की पिटाई करने का आरोप लगाते हुए सोमवार को भाजपा कार्यकर्ता उलीडीह थाना का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान उलीडीह थाना के मेन गेट को बंद कर पुलिस प्रशासन हाय हाय की नारेबाजी की गई. मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन यादव भी पहुंचे और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की. इधर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क को भी जाम कर दिया. सभी कार्रवाई की मांग करते दिखे. जानकारी देते हुए गुंजन यादव ने बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के कालिकानगर निवासी एक महिला अपने पति के साथ स्कूटी सीख रही थी उसी दौरान मौके पर मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने फब्बतियां कसी. महिला ने युवक को ऐसा करने से मना किया तो बदमाशों ने धमकी देना शुरू कर दिया. महिला ने अपने घर जाकर अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. जब परिजन बदमाश के घर गए तो उसके घर वालों ने महिला के साथ मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिया. पीड़िता थाने में शिकायत करने पहुंची तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया.

Advertisements

भाजपा कार्यकर्ता के साथ की गई मारपीट
गुंजन यादव ने बताया कि जब पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़िता ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क किया. भाजपा कार्यकर्ता थाने पहुंचे और पुलिस को कार्रवाई करने की मांग की. इसी बीच मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पिटाई शुरू कर दी जिसमे भाजयुमो के जिला महामंत्री दीपक तिवारी और गौरव राय को चोट आई.

Thanks for your Feedback!

You may have missed