बेटी, पत्नी व ट्यूशन टीचर की हत्या में आरोपी दीपक दोषी करार, 6 अप्रैल को अदालत सुनाएगी अपना फैसला …
जमशेदपुर :- कदमा तिष्ता रोड में 12 अप्रैल 2021 कीपत्नी, दो बेटी और ट्यूशन टीचर की हत्या करने में एडीजे 4 राजेंद्र कुमार सिन्हा की अदालत ने आरोपी टाटा स्टील के कर्मचारी दीपक कुमार सिंह को दोषी करार दिया है. कोर्ट ने आरोपी दीपक को धारा 302, 307, 379, 201 और 376(1) दोषी पाया है. शनिवार को कोर्ट ने मामले की सुनवायी की. इसमें 26 लोगों की गवाही हुई है. कोर्ट सजा के बिंदु पर 6 अप्रैल को फैसला सुनायेगी.
भुल नही पाये हैं लोग
फायर ब्रिडेग का कर्मचारी दीपक ने जिस तरह से परिवार के सदस्यों समेत चार लोगों की हत्या की थी. उस कहानी को आज भी जमशेदपुर शहर के लोग भुल नहीं पाये हैं. उसने घटना के दिन अपनी पत्नी, दो बच्चों और ट्यूशन टीचर पर हथौड़ा से हमला कर उनकी हत्या कर दी थी. पत्नी को घायल करने के बाद दीपक ने उसके मुंह को तकिया से दबा दिया था. दीपक ने 12 अप्रैल को चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था, लेकिन पड़ोसियों को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. घटना को अंजाम देने के बाद उसने कमरे का एसी चला दिया था. इस बीच कमरे से दुर्गंध भी नहीं आ रहा थी. पुलिस दरवाजा तोड़कर जब भीतर गयी तब ट्यूशन टीचर का शव बॉक्स पलंग से भीतर से बरामद किया गया था. कमरे में जगह-जगह पर खून पसरा हुआ था.
दीपक घटना को अंजाम देने के बाद अपनी बुलेट से ही राउरकेला फरार हो गया. बुलेट को उसने अपने एक रिश्तेदार के यहां छिपा दिया था. ठीक तीन दिनों के बाद वह धनबाद पहुंचा था. यहां पर वह सूर्य बिहार कॉलोनी में स्थित एक होटल में रह रहा था. इस बीच रुपये के लिये वह एटीएम में गया था और पुलिस की गिरफ्त में आ गया था. घटना के समय एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन थे जबकि सिटी एसपी सुभाषचंद्र जाट थे.
इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से अधिवक्ता जॉली दास, कार्तिक डे, हरविलास दास, दिलीप गोराई और जयंत कुमार ने बहस की थी. मामले में कुल 25 लोगों की गवाही हुई थी. अभियोजन पक्ष की ओर से अपर लोक अभियोजक राजीव कुमार ने पैरवी की थी.
दीपक को फांसी की सजा हो – आनंद कुमार
इधर, अदालत द्वारा दीपक को दोषी पाने के बाद बीना और रिंकी घोष के परिजनों में उत्साह दिखी. बीना के भाई आनंद कुमार साहू ने कहा कि सच्चाई की जीत हुई है. दो साल की लड़ाई के बाद उसे दोषी पाया गया है. काफी अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि दीपक ने हैवानियत दिखाई है इसलिए कोर्ट उसे फांसी की सजा सुनाए. उन्होंने बताया कि कोर्ट में वीसी के माध्यम से दीपक की भी पेशी हुई थी. जज ने जब उसे दोषी पाया तो उसके चेहरे पर किसी तरह का डर नहीं दिखा.
पत्नी और दो बेटी समेत ट्यूशन टीचर की कर दी थी हत्या
12 अप्रैल 2021 को कदमा थाना अंतर्गत तीस्ता रोड स्थित क्वार्टर नंबर 97,99 में दीपक ने अपनी पत्नी, दो बच्ची और ट्यूशन टीचर की हत्या कर दी थी. ट्यूशन टीचर की हत्या करने के बाद उसने दुष्कर्म भी किया था. घटना को अंजाम देने के बाद उसे अपने साथी प्रभु के साला अंकित पर भी हमला किया. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपनी बुलेट से राउरकेला गया था जहां से कैब बुक कर वह धनबाद गया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी धनबाद से की थी.