पश्चिमी सिंहभूम जिला के उपायुक्त के निर्देशानुसार वैक्सीनेशन अंतर्गत संचालित कार्यो का हुआ समीक्षा

Advertisements
Advertisements

 चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी-सह-जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त  संदीप बक्शी की अध्यक्षता तथा मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बुका उराँव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी  अमित प्रकाश, सदर अनुमंडल पदाधिकारी-सह-नोडल पदाधिकारी-स्वास्थ्य विभाग श्री शशीन्द्र बड़ाईक की उपस्थिति में टाटा कॉलेज स्थित बिरसा सभागार में कोविड-19 वैक्सीनेशन अंतर्गत संचालित कार्यों का विगत 25 नवंबर, 30 नवंबर एवं 3 दिसंबर तक के प्रगति प्रतिवेदन का तुलनात्मक समीक्षा किया गया। इस क्रम में जिला अंतर्गत 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीन 342 उप स्वास्थ्य केंद्र वार हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर तथा 18 वर्ष या से अधिक आयु के व्यक्तियों का टीकाकरण की स्थिति और कोवीन पोर्टल पर अपलोड डाटा का बिंदुवार मिलान किया गया।

Advertisements
Advertisements

समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा बिंदुवार जांच के क्रम में डाटा की विसंगतियों को लेकर जिला डाटा प्रबंधक एवं सभी प्रखंड डाटा प्रबंधक को अगले 24 घंटे में विसंगतियों को दूर करते हुए आगामी 6 दिसंबर की संध्या में निर्धारित वर्चुअल बैठक में प्रतिवेदन के साथ उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। उप विकास आयुक्त के द्वारा बैठक में कोविड-19 वैक्सीनेशन कार्य में संलग्न सभी पदाधिकारियों/कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी अपने-अपने निर्धारित दायित्व का तत्परता एवं सजगता के साथ निर्वहन करें। यदि वैक्सीनेशन कार्यों में किसी भी स्तर पर शिथिलता पाई जाती है, तो संबंधित व्यक्ति पर आपदा प्रबंधन तथा विभागीय प्रावधानों के तहत कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी।

उक्त बैठक में सदर अंचलाधिकारी गोपी उराँव, जिला आरसीएचओ डॉ सुंदर मोहन सामढ, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ संजय कुजुर, सभी प्रखंड चिकित्सा प्रभारी, एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक  विजय कुमार सिंह, आईडीएसपी से  अजमत अजीम, जिला डाटा मैनेजर  रश्मि सिन्हा सहित अन्य उपस्थित रहे।

You may have missed