अभाविप जमशेदपुर ने किया जैक बोर्ड के अध्यक्ष का पुतला दहन

Advertisements

जमशेदपुर :- आज दिनांक 06 अगस्त को जैक बोर्ड के अध्यक्ष श्री अरविंद सिंह का पुतला अभाविप जमशेदपुर महानगर के द्वारा साकची गोलचक्कर पर फूंका गया . जिसमें काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुयें . अभाविप के विश्वविद्यालय संयोजक श्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि जैक के द्वारा जारी रिजल्ट में त्रुटि है, जिस कारण हजारों छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो चुकां है . छात्र अपने भविष्य को लेकर के काफी चिंतित और भयभित है l अत: अभाविप मांग करती है कि जल्द से जल्द रिजल्ट में हुई त्रुटि को दूर करके सही रिजल्ट जारी किया जाए, जिससे कि छात्र छात्र -छात्राओ  की परेशानियां दूर हो सके, जब तक जैक पुनः रिजल्ट जारी नहीं करेगा, अभाविप अपने मांगों को लेकर के छात्र हित में आंदोलन जारी रखेगा . आज के कार्यक्रम में अभाविप जमशेदपुर महानगर के महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी ने भी इन्हीं मांगों को दोहराया और कहा कि अभाविप जमशेदपुर महानगर उस दिन तक आंदोलन करने को तैयार है ,जब तक की जैक त्रुटीहिन रिजल्ट जारी नहीं करता है . आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सहमंत्री बापन घोष विश्वविद्यालय संयोजक, वीरेंद्र पासवान, महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी महानगर संगठन मंत्री कार्यालय मंत्री सिद्धार्थ प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नमिता पाठक जी प्लस टू कार्य प्रमुख शिव रंजन सिंह महानगर महामंत्री अभिषेक झा ,राजीव ठाकुर, रोशन पासवान,अशोक यादव, शुभांशु सिन्हा, माही कुमारी, निशु कुमारी, किरण ,मनीषा ,अनु वर्षा, प्रतिमा तस्के ,शालू ,नूपुर ,रिचा ,अंबिका, मुस्कान ,शिल्पा ,किरण, प्रतिमा, लक्ष्मी इत्यादि छात्राएं भी बड़ी संख्या में शामिल हुई .

Advertisements

You may have missed