आदित्यपुर कॉलोनी का अभिषेक बड़े भी की तरह ही बन गया सीए

0
Advertisements

आदित्यपुर । सरायकेला-खरसावां जिले में होनहार युवाओं की कमी नहीं है. कुछ इसी तरह का होनकर आदित्यपुर एस टाईप का रहने वाला अभिषेक कुमार ने सीए बनकर सिर्फ आदित्यपुर का ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड का नाम रोशन किया है. इसके पहले उसके बड़े भाई भी सीए बन चुक हैं. एक ही घर में दो-दो सीए का बनना पूरे आदित्यपुर में चर्चा का विषय बना हुआ है. पड़े और सगे-संबंधी दोनों भाइयों और माता-पिता को शुभकामनाएं भी दे रहे हैं.

Advertisements
Advertisements

26 दिसंबर को आया है परिणाम

अभिषेक की बात करें तो उनके पिता ता नाम विनोद कुमार है और वे आवास बोर्ड मुख्यालय रांची में पदस्थापित हैं. अभिषेक ने इंस्टीच्यूट ऑफ चॉर्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की ओर से नवंबर में आयोजित परीक्षा परीक्षा में सफलता पा ली है. वह सीए बन गया है. बड़े भाई ने जुलाई माह में सीए बनने का गौरव प्राप्त किया था. बेटे के सीए बनने के बाद माता-पिता भी काफी

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर में  थम नहीं रहा सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा का खेल, अब  आदित्यपुर 2 के रोड नंबर 7 में झा जी बगान में अवैध निर्माण

Thanks for your Feedback!

You may have missed