मानगो में हथियार का भय दिखाकर कार समेत भालुबासा के दो युवकों का अपहरण

0
Advertisements

जमशेदपुर :- मानगो थाना क्षेत्र के आजादबस्ती में हथियार का भय दिखाकर दो युवकों का कार समेत अपहरण कर लेने का एक मामला सामने आया है. यह मामला शुक्रवार को तब सामने आया जब भालुबासा के एग्रिको मुस्लिम बस्ती के रहनेवाली मेराज परवीन ने थाने में शिकायत की. शिकायत में कहा गया है कि उनके बेटे कैफ अंसारी और उसके साथी को पिस्टल का भय दिखाकर लाल भाई और डाबर भाई ने 2 अप्रैल की देर रात 11 बजे कार समेत अपहरण कर लिया. दोनों की रातभर पिटाई करने के बाद दूसरे दिन सुबह छोड़ दिया गया.

Advertisements

दोस्त के घर जाते समय घटी थी घटना

घटना के बारे में बताया गया कि घटना की रात अरशद खान को छोड़ने के लिये बेटा कैफ अंसारी गया हुआ था. इस बीच ही 20-25 की संख्या में आये लोगों ने उसके कनपट्टी पर पिस्टल सटा दिया और कार की चाभी छीन ली. इसके बाद दोनों को लेकर आजादबस्ती रोड नंबर 16 में चला गया. वहां पर रातभर मारपीट की गयी. लाल भाई और डाबर भाई के बारे में मेराज परवीन का कहना है कि उनके दूर का बहनोई हीरा है. हीरा ने आरोपियों से किसी काम से रुपये लिया था और वह फरार हो गया है. जब आरोपियों को पता चला कि मेराज उसकी रिश्तेदार है तब उसकी कार पर कब्जा जमाने के लिये इस तरह की हरकत की गयी है. मेराज का कहना है कि कार उनकी है और इसे तीन माह पूर्व ही फाइनांस में खरीदी थी.

Thanks for your Feedback!

You may have missed