जमशेदपुर। जुबली पार्क से मानगो घर लौट रहे कार सवार यशप्रीत के साथ दूसरे कार पर सवार युवकों ने मारपीट की। घटना सोमवार सुबह मानगो पुलिस चेक पोस्ट के पास की है। हालांकि सुबह में पुलिस के जवान नहीं थे। सूचना मिलने पर मानगो थाना से जख्मी युवक को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल भेजा गया था। इधर युवक के बयान पर मानगो पुलिस ने अज्ञात कर सवार 5-6 युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो चौक पर कुछ ऐसा हुआ की पुलिस को मजबूरन क्यूआरटी बुलानी पड़ी. एक कार को 200 लोगों ने घेर रखा था. दरअसल लोन रिकवरी एजेंटों ने कार चालक की कनपटी पर पिस्टल सटा दी और कार को बीच सड़क पर ही रोक दिया. देखते ही…
जमशेदपुर । बोड़ाम थाना क्षेत्र में डिमना घाटी में कार और स्कूटी की टक्कर में स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई. घटना के बाद घायल स्कूटी सवार युवक को ईलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया था. यहां पर डॉक्टरों ने ईलाज के दौरान ही मृत घोषित कर…
चांडिल । चांडिल के पाटा टोल पर आज सुबह एक किन्नर के साथ बाइक सवार दो युवकों ने छेड़खानी और मारपीट की. घटना के विरोध में किन्नरों ने चांडिल थाने का घंटों घेराव किया और सड़क भी जाम कर दिया. किन्नरों की समस्या को जानकार पुलिस की ओर से आरोपी…