गोविंदपुर में 3 मंजिली भवन से गिरने से युवक की मौत…
Advertisements
जमशेदपुर : गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गरूड़बासा में 3 मंजिली भवन से गिरने से संजय कर्मकारी (27) की मौत गुरुवार की सुबह हो गई. संजय बुधवार की रात खाना खाकर बगल के ही घर की ईमारत पर गर्मी के कारण सोने के लिए चला गया था. इस बीच ही वह छत से गिर गया था. घटना के बाद उसे ईलाज के लिए परिजनों ने एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया था. यहां पर ईलाज के क्रम में ही उसकी मौत हो गई. घटना के संबंध में परिवार के लोगों का कहना है कि गर्मी ज्यादा होने के कारण संजय बगल के घर में सोने के लिए चला गया था. छत की चहारदीवारी नहीं होने के कारण वह सोते समय लुढ़ककर नीचे गिर गया था. घटना में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थी. पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम के लिए भेजा है.
Advertisements