डाउन रेल पटरी पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत
Advertisements
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत पोसैता स्टेशन के क़रीब डाउन रेल पटरी पर ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गई. मंगलवार रात युवक का शव पटरी पर पाया गया. यह दर्दनाक घटना पोसैता स्टेशन के निकट पोल संख्या 361/6 – 361/5 के बीच घटित हुई है. सूचना मिलने पर मनोहरपुर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. रेल पुलिस अज्ञात युवक के बारे पता लगा रही है. फिलहाल युवक के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है.
Advertisements