बहरागोड़ा रेड लाइट एरिया से देह व्यापार करते संचालिका समेत एक महिला तथा एक पुरूष गिरफ्तार

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा के बहुचर्चित रेड लाइट एरिया में घाटशिला एसडीपीओ कुलदीप टोप्पो के निर्देशानुसार बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरभ के नेतृत्व में बनाए गए छापामारी टीम के द्वारा छापामारी कर बहुचर्चित रेड लाइट एरिया के संचालिका एक महिला उम्र 52 तथा देह व्यापार में संलिप्त एक शादीशुदा 37 वर्षीय महिला तथा ग्राहक के रूप में उस रेड लाइट एरिया में पहुंचे एक ट्रक ड्राइवर युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजे गए जेल।

Advertisements

घटना के अनुसार बहरागोड़ा थाना प्रभारी कुमार सौरभ, बहरागोड़ा थाना के अवर निरीक्षक विजय कुमार यादव, महिला ग्रामीण पुलिस दीपा पंडित एवं पुलिस जवानों के द्वारा सोमवार की शाम अचानक छापामारी अभियान चलाया गया जहां से देह व्यापार में लिप्त एक शादीशुदा महिला एवं ग्राहक के रूप में युवक बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कर्जा गांव निवासी ट्रक चालक टुना कुमार उम्र 26 एवं पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर निवासी एक शादीशुदा महिला के साथ-साथ इस धंधा को संचालित करने वाली बहुचर्चित उक्त संचालिका को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही साथ कोई आपत्तिजनक वस्तुएं भी पुलिस बरामद करने में सफल हुई है।

संचालिका महिला, उक्त शादीशुदा मेदनीपुर निवासी महिला, एवं उक्त युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

बहरागोड़ा थाना कांड संख्या 13/2022 के तहत भादवि की धारा अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 (3 )(4 )(5)( 6) (7) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया।

See also  गोविंदपुर थाने में गोरखपुर एसटीएफ इंसपेक्टर के बयान पर अनुज व उसके 4-5 सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज...

You may have missed