प्राचार्य डॉ० एस० पी० महालिक का मानविकी डीन बनने के उपलक्ष्य जोरदार स्वागत
जमशेदपुर:- जमशेदपुर वर्कर्स महाविद्यालय परिवार की ओर से महाविद्यालय के ऑडियो विजुअल रूम में प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया । विदित हो कि यह अवसर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ० महालिक के विश्वविद्यालय मानविकी संकाय के संकायाध्यक्ष बनने के विशेष उपलक्ष्य था । इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने बारी-बारी से आकर प्राचार्य के साथ अपने अब तक के कार्य अनुभव साझा किए साथ ही अपने समस्याओं को शालीनता से रखा एवं अनेकों शुभकामनाएं प्रेषित की । प्राचार्य डॉ० महालिक ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के अब तक के सफर को विस्तृत रूप से बतलाते हुए कहा कि महाविद्यालय परिवार में जो सक्रिय ऊर्जावान शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की समर्पित टीम उनके पास है, शायद ही ऐसी कार्य क्षमता वाली बेहतरीन टीम किसी अन्य महाविद्यालयों के पास हो । सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर के कार्य का हौसला अफजाई करते हुए उन्होंने आगे नैक की तैयारी के लिए एवं बेहतर ग्रेड लाने हेतु सबको समर्पण भाव से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया । समारोह को संबोधित करते हुए प्रो० शारदा शरण पांडेय ने बतलाया कि महाविद्यालय में प्राचार्य की रूप में जब से उनका आगमन हुआ है तब से हमारा महाविद्यालय दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की कर रहा । प्रो० भवेश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में पढ़ने-पढ़ाने एवं विद्यार्थी अनुशासन का जो वातावरण आज बना है ऐसा पूर्व में कभी ना था । सम्मान समारोह का सफलतापूर्वक संचालन महाविद्यालय के प्रधान सहायक मनमोहन गांधी ने शेरों-शायरी के अंदाज में की । अन्य वक्ताओं में एन. एस. एस. पदाधिकारी अरविंद कुमार, उप परीक्षा नियंत्रका डॉ० अर्चना गुप्ता, नीतीश कुमार, शैशव सरकार, लाली, दिलीप एवं अन्य कर्मियों ने अपनी बात रखी ।