बीड़ी पत्ता लदा गाड़ी पलटा,महिला मजदूर की हुई मौत
मनोहरपुर।बीड़ी पत्ता लदा गाडी पलटने से गाडी में सवार एक महिला मजदूर की मौत हो गई। जबकि दो अन्य महिला मजदूरों को आंशिक चोट लगी है। मृतक 19 वर्षीय महिला मजदूर का नाम रंजीता बेक है। जबकि घायल.महिला मजदूरों में 18 वर्षीय जातरी खलखो व अनीता कुजूर शामिल है। घटना बीते शनिवार की देर शाम 7 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद महिला मजदूरों को ईलाज के लिए देर रात साढ़े दस बजे मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक ने रंजीता को.मृत घोषित क़र दिया,जबकि जातरी व अनीता को मामूली चोट.लगने के कारण ईलाज क़र छुट्टी दे दी गई है। घटना के बावत मिली जानकारी के अनुसार बीते शनिवार की शाम को महिला मजदूर बीड़ी पत्ता लदे पिकअप गाडी संख्या जेएच06सी 7345 में सवार को गुदड़ी के कुंदरूबेड़ा जंगल से मनोहरपुर आ रहे थे। इसी दौरान कमाय गांव के समीप चढ़ान में गाडी अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे गाडी में सवार रंजीता को सर में अंदरूनी चोट लगने की वज़ह से वह घायल हो गई और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बीड़ी पत्ता कारोबारियों ने उसे देर रात को.ईलाज के.लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया,जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित क़र दिया। वहीं गाडी में सवार महिला मजदूर अनीता व जातरी को भी मामूली चोट लग गई।
बीड़ी पत्ता कारोबारियों ने दिया मुआवजा,कार्रवाई में जुटी पुलिस:-
वहीं दुसरी तरफ रविवार को मृत महिला मजदूर के परिजन मुआवजा की मांग करने लगे। जिसके बाद आपसी सहमति के पश्चात् बीड़ी पत्ता कारोबारियों ने मृत मजदूर को तत्काल मुआवजा के तौर पर एक लाख रुपये व क्रिया कर्म के.लिए दस हजार रूपये का सहयोग दिया। घटना के बाद मामले की सूचना मिलने पर मनोहरपुर पुलिस ने शव जब्त क़र उसे पोस्टमार्टम के.लिए भेज दिया,साथ ही घटना के बावत मामला दर्ज क़र कार्रवाई में जुट गई।