बाघरांचूड़ा गांव में शनिवार से नवनिर्मित शिव मंदिर प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का किया गया आयोजन

Advertisements

बहरागोड़ा : – बहरागोड़ा प्रखंड के केशरदा पंचायत अंतर्गत बाघरांचूड़ा गांव में शनिवार से नवनिर्मित शिव मंदिर प्रतिष्ठा सह तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। जबकि धार्मिक अनुष्ठान प्रथम दिन में मंदिर के चूड़ाकरण पूजा,नगर परिक्रमा, रतन मुदो, यज्ञशाला,संस्कार, मंडलीकरण सह संध्या काल में अंकुरारोपण तथा बाबा तारकेश्वर महादेव के ध्यानधिवास आदि पूजा अर्चना हुई। जबकि पुजारी परशुराम पंडा,बाबलु पंडा, सोम पाणिग्राही,बाबलु उपाध्याय,सरोज पंडा आदि के शुद्ध मंत्रच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई। उक्त धार्मिक अनुष्ठान में कोई मौजा के लोग शामिल हुए। धार्मिक अनुष्ठान में 27 फरवरी को दीक्षा ग्रहण कलश यात्रा,यज्ञ मंडप में कलश स्थापना तथा 33 कोटि देवा देवियों का आवाहन कर हवन पाठ का शुभारंभ की जाएगी।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : बांदो दाराह टूसू मेला सीतारामपुर में उमड़ा जनसैलाब, सांसद विद्युत वरण महतो ने झारखंड सरकार से किया टूसू में सामूहिक अवकाश की मांग

You may have missed