टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वाधान में जेडी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में तीन दिवसीय क्लाइंबिंग चैंपियनशिप का किया गया आयोजन

0
Advertisements

 जमशेदपुर: टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन के तत्वाधान में जेडी स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में तीन दिवसीय क्लाइंबिंग चैंपियनशिप में TSAF ने सबसे ज्यादा 39 पदक हासिल करते हुए चैंपियनशिप में कब्जा जमाया इसके साथ ही 3 दिनों तक चले इस रोमांचक प्रतियोगिता का समापन हुआ । JRD स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में आयोजित टाटा स्टील स्पोर्ट क्लाइम्बिंग प्रतियोगिता में लीड क्लाइम्बिंग ,स्पीड क्लाइम्बिंग,टॉप रोप, बोल्ड्रिंगऔर स्पीडरिले प्रतियोगिता में13 राज्यो से 265 प्रतिभागी शामिल हो रहे है जिनकी आयु सीमा 6 वर्ष से 30 वर्ष तक रखी गयी थी 265 प्रतिभागियों ने 140 पुरुष और 120 महिला प्रतिभागीयो ने भाग लिया जिसमे TSAF सबसे ज्यादा उम्र 40 पदों पर अपना कब्जा जमाया जिसमें 15 स्वर्ण 14 सिल्वर और 10 कांस्य पदक हासिल की वही विद्या वैली स्कूल ने 6 स्वर्ण 6सिल्वर और 7 कांस्य पदक प्राप्त किये इस मौके पर मुख्य अतिथि टाटा स्टील कारपोरेट के वाइस प्रेसिडेंट चांदनी चौधरी ने उपस्थित खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की स्पोर्ट् क्लाइंबिंग टाटा स्टील के लिए एक और उपलब्धि हैं जो जमशेदपुर में काफी अच्छा चल रहा है राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन के लिए फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना की उन्होंने जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र के आदिवासी बच्चों का इस कठिन एथलेटिक प्रतियोगिता में लगन और परिश्रम के साथ पद को हासिल करने पर उन्हें और उनके अभिभावकों की भी सराहना करते हुए सुभकामनाये दी।

Advertisements
See also  राजनगर धोलाडीह में विधवा की हत्या, सुबह मिली घटना की जानकारी

Thanks for your Feedback!

You may have missed