रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी, जमशेदपुर के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय शताब्दी समारोह का किया जा रहा है आयोजन
जमशेदपुर: रामकृष्ण मिशन विवेकानंद सोसाइटी, जमशेदपुर के 100 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय शताब्दी समारोह का आयोजन 23 से 25 फरवरी 2024 तक होगा। कार्यक्रम की शुरुआत श्रीरामकृष्ण देव, श्री सारदा देवी और स्वामी विवेकानन्द के चरण कमलों में माल्यार्पण और वैदिक मंत्रों के उच्चारण से होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के महा सचिव श्रीमत्स्वामी सुविरानन्दजीमहाराज उपस्थित रहेंगे। प्रथम सत्र सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगा, जिसका विषय “दो दूरदर्शी स्वामी विवेकानद और जे.एन.टाटा के बीच आकस्मिक मुठभेड़, रहेगा. जिसमे मुख्यवक्ता स्वामी निखिलेइवरानंद और स्वामी शांतात्मानन्द होगे। द्वितीय रात्र दोपहर को 2:30 से 5 बजे तक होगा, जिनका विषय है” रामकृष्ण मिशन की 125 वर्ष की उपलब्धी और संभावनाएँ जिसमे मुख्य ” वक्ता स्वामी तत्वविदानन्द, स्वामी कृष्णानाद्यानन्द तथा उनमी मुक्तिदानन्द होंगे। संध्या सत्र शाम 6:30 से सांस्कृतिक कार्यक्रम के रूप में होंगी । जिसमें मुख्य कलाकार के रूप में संदीप चौधरी संतूर वादन, संतोष संत बाँसुरी और साधन मिश्रा गायन में प्रस्तुती देंगे। प्रथम सत्र आश्रम प्रांगण में 12:30 से तथा दितीय और तृतीय सत्र 2:30 से रविन्द्र कला मंदिर साकची में होगा।