जामुन तोड़ने के क्रम में पेड़ से गिरा 5वीं का छात्र,एमजीएम अस्पताल में इलाजरत सुमित माझी कांड्रा बानाडुंगरी का है निवासी.

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- कांड्रा बानाडुंगरी का रहने वाला 5वीं कक्षा का छात्र  सुमित माझी शनिवार की दोपहर पेड़ से गिरकर घायल हो गया. बताया जाता है की वह  पेड़ पर चढ़कर जामुन तोड़ रहा था और अचानक नीचे गिर गया.  घटना में उसका बांया हाथ टूट गया है. इसके साथ ही उसके शरीर के कई हिस्से पर गंभी चोटें आयी है. घटना के बाद पड़ोस की रहने वाली अनिता दास उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंची हुई है. यहां पर उसका इलाज चल रहा है. सुमित माझी क सरकारी स्कूल में 5वीं कत्रा में पढ़ता है.  स्कूल की छुट्टी होने के बाद अपने दोस्तों के साथ घर वापिस आ रहा था.  रास्ते में कांड्रा स्टेशन के पास एक जामुन का पेड़ देखते ही सारे दोस्त जामुन तोड़ने पेड़ पर चढ़ गए. इस बीच ही वह पेड़ से जमीन पर गिर गया. घटना के बाद दोस्तों ने आकर इसकी जानकारी दी. सुमित के माता-पिता ठेका मजदूरी का काम करते हैं.

Advertisements

 

 

See also  आदित्यपुर : डायन के संदेह में 2 पोतों ने अपनी दादी की कर दी थी हत्या, रेल पटरी पर मिली बगैर सिर की नंग धड़ंग महिला की हुई पहचान, हत्यारे भी पकड़ाए...

Thanks for your Feedback!

You may have missed