रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) द्वारा छह दिवसीय प्रचात्मक किया जा रहा अभ्यास

0
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता):-जमशेदपुर में रैपिड एक्शन फोर्स (रैफ) द्वारा छह दिवसीय प्रचात्मक अभ्यास किया जा रहा है. इसी अभ्यास के तहत शुक्रवार को पांचवें दिन रैफ के जवान परसुडीह के सरजामदा बारेगोड़ा स्थित बिरसा मेमोरियल स्कूल पहुंचे. वहां उन्होंने बच्चों के बीच एक डेमोस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम के तहत रैफ के जवानों ने अपनी कार्यप्रणाली के बारे में बच्चों को बताया. वहीं बच्चे भी इससे काफी उत्साहित दिखे.रैफ 106वीं बटालियन के डिप्टी कमांडेंट पतरस पूर्ति ने बताया कि यह कार्यक्रम सोमवार से शुरू हुआ है. आज इस कार्यक्रम का पांचवा दिन है. आज उनकी टीम ने बच्चों को अपनी कार्यप्रणाली के बारे में बताया कि रैफ की टीम किस तरह काम करती है. उन्होंने बच्चों को वज्र वाहन में लगे मल्टी बैरल लांचर के बारे में भी बताया. शनिवार को इस कार्यक्रम का समापन हो जाएगा.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन में श्रद्धालुओं की उमड़ रही भीड़, दीक्षा लेने की लगी होड़

Thanks for your Feedback!

You may have missed