लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर की गई है समीक्षा बैठक
मुसाबनी। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी को लेकर प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस ली है। इसे सफलतापूर्वक संपन्न कराने को लेकर विभिन्न स्तर पर तैयारी एवं बैठक की जा रही है। इसी क्रम में सोमवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी पुष्कर सिंह मुंडा की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी चार कोषांक के पदाधिकारी एवं कर्मी, क्लस्टर ऑफिसर, सेक्टर ऑफिसर, ऑपरेटर एवं संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। इस बैठक में उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर पोलिंग पार्टी के लिए बनाए गए रूट चार्ट में किए गए बदलाव को लेकर विस्तृत चर्चा कर नया रूट चार्ट तैयार किया गया एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा रूट चार्ट के अनुसार ही पोलिंग पार्टी के मोमेंट को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा इस बैठक में पोलिंग पार्टी एवं सुरक्षा कर्मियों के लिए जो क्लस्टर पर आकर एक दिन पहले शाम से ही रुकेंगे, उनके खाने-पीने की व्यवस्था के लिए रसोईया का चयन किया गया। साथ ही सभी क्लस्टर पर पानी की समुचित व्यवस्था, शौचालय, पंखा, टेंट, पानी के टैंकर, सोने के लिए गद्दा बिस्तर, लाइट सहित सभी सुविधाओं पर बिंदुवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर सभी को निर्देश दिया गया कि बिना कोताही करें समय से पूर्व सभी क्लस्टर पर सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया जाए। इसको लेकर कहीं अगर बाधा आती है तो तुरंत वरीय अधिकारियों से संपर्क किया जाए। इस अवसर पर बीपीओ राजेश श्रीवास्तव, अंचल निरीक्षक शरद चंद्र बेरा, संपत नाथ भुइँया आदि उपस्थित थे।