श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा जमशेदपुर के जुगसलाई देव भवन में आज तैयारी बैठक का किया गया आयोजन…
जमशेदपुर : श्री भगवान परशुराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा जुगसलाई देव भवन में आज एक तैयारी बैठक का आयोजन किया गया! जिसकी अध्यक्षता अंतराष्ट्रीय विप्र फाउंडेशन के केंद्रीय सदस्य श्री सांवरलाल शर्मा जी ने किया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीएसपी श्री कमल किशोर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। ज्ञात हो कि आगामी 9 जून 2024 को गोपाल मैदान, जमशेदपुर में, भगवान परशुराम का प्रकटोत्सव महोत्सव मनाने का निश्चय ब्राह्मण समाज ने किया है। जिसमें जमशेदपुर के लगभग 50000 ब्राह्मण परिवारएक साथ सम्मिलित होंगे। इस तैयारी बैठक को संबोधित करते हुए श्री कमल किशोर ने कहा की कार्यक्रम विशुद्ध रूप से ब्राह्मणों के द्वारा ,ब्राह्मणों के लिए बब्राह्मणों का कार्यक्रम होगा।कार्यक्रम की संपूर्ण सहभागिता और व्यवस्था ब्राह्मण परिवार बिना किसी अन्य स्रोत के सहायता के स्वयं अपने अंशदान से संपन्न करेगा। जहां 50000 लोगों के स्वागत और भोजन की व्यवस्था की जाएगी। संध्या 3:00 बजे से आरंभ होकर कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम भी सम्मिलित होंगे ।ब्राह्मण समाज ने आवाह्न किया है कि उस दिन क्षेत्रवाद, भाषावाद और अलग अलग पहचान से हटकर सिर्फ ब्राह्मण की एक पहचान की छतरी के तहत पूरा ब्राह्मण समाज एकत्रित होगा ।कार्यक्रम अपराहन 3:00 बजे से आरंभ होकर रात्रि 9:00 बजे तक चलेगा जिसमें परिचय सत्र से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे एवं अतिथियों का संबोधन के उपरांत सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन होगा ।कार्यक्रम के उद्देश्य के प्रति समाज को संबोधित करते हुए श्री आनंद बिहारी दुबे ने कहा कि संगठन ही आज किसी भी समाज का मूल बन चुका है । अतः हम ब्राह्मण भी स्वयं को इस सोच से अलग रखकर अपने अस्तित्व की रक्षा नहीं कर सकते । कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मारवाड़ी ब्राह्मण समाज के पहचान महेश चंद्र शर्मा जी अपनी अस्वस्थता के कारण उपस्थित नहीं हो पाए। लेकिन अपने पुत्र श्री कौशल किशोर शर्मा जी के माध्यम से प्रेषित अपने संदेश में कहा कि ब्राह्मणों के पास आज कोई अन्य विकल्प नहीं है कि वह संगठन के बिना समाज की राजनीतिक सामाजिक आर्थिक और शैक्षणिक उद्देश्यों की पूर्ति कर सके। अतः मेरा संदेश स्पष्ट शब्दों में यही हैं कि “संघे शक्ति कलियुगे” के मूल मंत्र को ब्राह्मण समाज स्वयं भी आत्मसात करें । बैठक को श्री विनोद उपाध्याय, श्री कवलेश्वर पांडेय, श्री परमात्मा मिश्रा, श्री विमलेश उपाध्याय, श्री हरेंद्र मिश्रा, श्री मुन्ना चौबे ,श्री अमल दुबे ,श्री नकुल तिवारी, श्री ओम प्रकाश उपाध्याय, श्री कामेश्वर पांडेये , श्रीनिवास तिवारी आदि ने संबोधित किया ।कार्यक्रम का संचालन डी डी त्रिपाठी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन श्री रवि शंकर तिवारी ने किया।बैठक में मुख्यरूप से श्री वेद उपाध्याय श्री मनोज उपाध्याय, अप्पू तिवारी,अजय पांडेय श्री विपिन झा श्री बडेलाल दुबे,श्री संजय पांडेय, श्री कृष्ण भारद्वाज,आनंदी ओझा,राजा ओझा,अजय ओझा ,उत्तम मिश्रा मलखान दुबे, मुन्ना तिवारी , मुन्ना पांडेय,युवा मोर्चा की ओर से रविकांत पांडेय,सुधाकर दुबे रंजन पांडेय रवि कांत शास्त्री, मोनू तिवारीआदि का रहा ।