स्कॉर्पियो और साइकिल के टक्कर मे एक अधेड़ घायल

Advertisements
Advertisements

कोचस (रोहतास):- लगातार हो रही एक्सीडेंट से लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। लोग रोड पर चलने से डर के मारे कतरा रहे हैं। उसरांव गांव के समीप राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर स्कार्पियो के धक्के से एक साईकिल सवार अधेड़ घायल हो गये। बताया गया है कि उसरांव निवासी अधेड़ ललन सिंह अपने रिश्तेदारी से लौट रहे थे।इसी दौरान उक्त स्थल के पास स्कार्पियो के चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर वाराणसी रेफर कर दिया

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर के उद्यमी को बिजनेस के लिए बिहार बुलाकर कर लिया अपहरण, मांगी 50 लाख फिरौती, बिहार पुलिस की मदद से उद्यमी सकुशल बरामद

You may have missed