परशुराम जन्मोत्सव समिति की तैयारी हेतु सोनारी मे हुई बैठक…

0
Advertisements

जमशेदपुर:आज दिनांक 6 जून 2024 दिन बुधवार को सोनारी स्थित बच्चा सिँह बस्ती स्थित शिव मंदिर प्रांगण मे भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समिति की बैठक हुई, जिसमे भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव समारोह की तैयारी को लेकर चर्चा परिचर्चा हुई

Advertisements

बैठक की अध्यक्षता सोनारी क्षेत्र के संयोजक पंडित दिलीप पांडेय जी ने करते हुए क्षेत्र के सभी ब्राह्मणो को एकत्रित कार्यक्रम को सफल बनाने की चर्चा किये

उक्त बैठक मे बतौर कार्यक्रम के संयोजक पंडित कमाल किशोर जी ने बताया की वर्तमान समय मे ब्राह्मण की एकजुटता आवश्यक हो गई हैँ क्योकि हमारे संगठित होने से ही हमें मजबूती मिलेगी, हम सभी अपने मौलिक अधिकारो को भूल गए हैँ और यही कारण हैँ की समाज हमें दूसरे नजरों से देखता हैँ इन सारे विषयो को लेकर हम सभी को एकत्रित होना आवश्यक हैँ और आपकी एकत्रिकरण ही समाजिक रूप से आपको मजबूती और सबल प्रदान करेंगी, आप सभी इसे एक मिशन के रूप मे लेकर और दृढ संकलपित होकर कार्य करें तभी इस समाज को मजबूति मिलेगी इसलिए अत्यधिक संख्या मे ब्राह्मण परिवार को अपने अपने क्षेत्र से अत्यधिक ब्राह्मण परिवार को गोपाल मैदान मे आमंत्रित करे और लोगो को आह्वान करें कार्यक्रम को सफल बनाने मे आप सभी का सहयोग आपेक्षित रहेगा।

बैठक मे मुख्य रूप से कमल किशोर के साथ अरविन्द पांडेय, संजीव आचर्या, संजीव मिश्रा, अप्पू तिवारी, साकेत पांडेय,

सुशील कुमार तिवारी, आचार्य उमेश कुमार तिवारी, सुबोध पांडेय, विकास पांडेय, विपिन पाण्डेय, साकेत पांडेय, नारायण पांडेय, प्रथम पाण्डेय, आकाश पांडेय, मृत्युजय पांडेय, कन्हैया पांडेय, सन्नी पांडेय, विनोद पांडेय, लक्ष्मी नरयण तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed