‘युवा’ की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती के नेतृत्व में वन स्टाॅप सेंटर को लेकर स्टेट वर्किंग कमेटी की रांंची में हुई बैठक…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:हिंंसा व उत्पीड़न की शिकार महिलाओं के लिए बने वन स्टाॅप सेंटर को बेहतर तरीके से सक्रिय करने के लिए ‘युवा’ एनजीओ के नेतृत्व में विभिन्न संगठन मिल जुलकर प्रयास कर रहे हैं और सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं.WGG (women gaiming ground) साझा कार्यक्रम के तहत ‘युवा’ संस्था की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती के नेतृत्व में वन स्टाॅप सेंटर को लेकर स्टेट वर्किंग कमिटी की बैठक शनिवार को रांची में संपन्न हुई.इस बैठक में तय हुआ कि जनवरी में हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद वन स्टाॅप सेंटरों के इंफ्रास्ट्रक्चर और प्रबंधन में कितना बदलाव आया है और क्या वास्तविक स्थिति है,इस पर फाॅलोअप किया जाए ताकि उस संबंध में सरकार को बताया जा सके.साथ ही, वन स्टाॅप सेंटर के मुद्दे को प्राथमिकता देने के लिए मीडिया का सहयोग लेने की कोशिश हो.युवा की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती ने बताया कि वे अपनी संस्था की तरफ से राज्य के दस जिलों में इस विषय पर मीडिया ओरिएंटेशन के माध्यम से संवाद स्थापित करेंगी ताकि मीडिया में यह विषय प्राथमिकता के साथ रहे.इससे सरकार का ध्यान आकृष्ट करना और सरल होगा.उन्होंने कहा कि वन स्टाॅप सेंटरों में विकलांगजनों के लिए काफी सुविधाओं की जरुरत है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो पाया है.


बैठक में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार सह स्टेट वर्किंग कमेटी की सदस्य अन्नी अमृता ने जमशेदपुर के वन स्टाॅप सेंटर के संबंध में अपडेट जानकारी दी कि वहां डीसी अनन्य मित्तल ने युवा संस्था की पहल पर उनके साथ हुई बैठक के बाद एसडीओ को जरुरी निर्देश दिए.उसके बाद लगातार एसडीओ के निरीक्षण हुए जिससे सेंटर की सुविधाओं में कुछ बढ़ोतरी हुई है.अब वहां 24घंटे एक गाड़ी उपलब्ध है.समय समय पर हो रहे निरीक्षण के संबंध में मीडिया को जिला प्रशासन की तरफ से सूचनाएं भी दी जाती हैं, जिससे यह मुद्दा प्रमुखता से उठ रहा है.
बैठक में मौजूद IRWC की नसरीन जमाल,रेशमा सिंह,लीड्स संस्था से रंजीत भेगारा, साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटर त्रिवेणी प्रसाद,शक्ति फाउंडेशन से पद्मा,सामाजिक कार्यकर्ता सह स्टेट वर्किंग कमेटी की स्टेट कोर्डिनेटर आकृति सिंह और दीप ज्योति संस्था से सुधा लीला ने वन स्टाॅप सेंटर को सुविधायुक्त और 24घंटा सक्रिय करने के संबंध में सरकार का ध्यान आकृष्ट करने को लेकर आगे होनेवाले प्रयासों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए.यह तय हुआ कि अगले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अन्य संबंधित विभागों को भी शामिल किया जाएगा.
बता दें कि युवा संस्था की सचिव वर्णाली चक्रवर्ती के नेतृत्व में 27 जनवरी 2025 को रांची के बी एन आर चाणक्या होटल में वन स्टाॅप सेंटर को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें एडीजी सह महिला कोषांग प्रभारी सुमन गुप्ता बतौर विशिष्ट अतिथि और सांसद महुआ माजी बतौर मु्ख्य अतिथि शामिल हुई थीं.उस कार्यक्रम में राज्य के 24जिलों से आए वन स्टाॅप सेंटर की प्रतिनिधियों ने अपनी परेशानियां साझा की थी.वहां यह बात सामने आई थी कि राज्य के 24वन स्टाॅप सेंटरों में से सिर्फ 5सेंटर(कोडरमा, रामगढ, सरायकेला,लोहरदगा और धनबाद) ही 24घंटे कार्यरत हैं,बाकी सेंटरों पर शाम पांच बजे के बाद किसी पीड़िता का मामला आने पर चुनौती बन जाती है.जनवरी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के बाद आनेवाले समय में ‘युवा’ फिर एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम की योजना बना रही है ताकि लगातार सरकार और मीडिया का ध्यान इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर आकृष्ट कराया जा सके.
