लोकसभा चुनाव शांतिपुर्ण कराने हेतु सभी राजनीतिक दलों की बैठक हुआ आयोजन
आनंदपुर ।आनंदपुर प्रखंड सभागार में मंगलवार को बीडीओ शक्ति कुंज के निर्देशानुसार विभिन्न राजनीति दल व कार्यकर्ताओं की बैठक पंचायती राज पदाधिकारी अमरनाथ नायक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रखंड स्तर पर बनाये गए मतदान केंद्र, सेक्टर और कलस्टरो की मुख्य रूप से जानकारी दी गई। इस दौरान पंचायती राज पदाधिकारी अमरनाथ नायक ने कहा कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रखंड के 40 मतदान केंद्र के लिए 8 सेक्टर और 8 क्लस्टर बनाया गया हैं। साथ ही विभिन्न राजनीति दल के कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र का नाम व क्रमांक, संबंधित कलस्टर, संबंधित सेक्टर और सेक्टर प्रभारी का नाम और मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया गया। उन्होंने कहा कि मतदान का समय प्रातः 7 बजे से शाम 5 तक है। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है। मौके पर रविन्द्र शुक्ला, मनोज सिंहदेव, अनिल भुइयां, दिलवर खाखा, मुनिलाल सुरीन, इस्राइल भेंगरा, नागेश्वर महतो, सुभाष महतो, ग्लैडसन लुगुन, श्रृष्टिधर महतो समेत कार्यकर्ता, सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजुद थे।