पैसे के लेन-देन के झगड़े में शख्स को बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से फेंका, 2 अरेस्ट…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-दिल्ली में एक शख्स को 8वीं मंजिल से फेंकने की घटना सामने आई है. दरअसल, पैसे के लेन-देन के झगड़े में चंदन नाम के शख्स को लोधी कॉलोनी एनडीएमसी की बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से फेंका गया, जिससे उसकी मौत हो गई.ये लोधी कॉलोनी में 20अप्रैल की घटना है. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने अहमद सलमान,धर्मेश मलिक को गिरफ्तार किया है और इनके बाकी साथियों की तलाश जारी है.

Advertisements
Advertisements

पुलिस के मुताबिक- चंदन ऑनलाइन फ्रॉड के लिए फर्जी बैंक खाते खुलवाता था.उसने अहमद सलमान के जरिए सनलाइट कॉलोनी के रहने वाले धर्मेश मलिक से 9 लाख रुपये ब्याज पर लिए थे, लेकिन वो पैसे वापस नहीं कर रहा था. इससे नाराज फाइनेंसर धर्मेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर चंदन को स्कॉर्पियों कार में सराय काले खां से अगवा किया और उसे लोधी कॉलोनी की एनडीएमसी बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से धक्का देकर मार दिया.

इसके बाद एक सूचना पर दोनों आरोपियों को 24 अप्रैल की रात गाजियाबाद की साया गोल्ड सोसाइटी से पकड़ा गया
है.धर्मेश मालिक और अहमद सलमान दोनों फाइनेंसर हैं और ब्याज पर पैसा बांटते हैं.

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us