तिरुलडीह में ट्रेन के धक्के से नर हाथी की मौत, कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित…
चांडिल। सरायकेला खरसावां जिले के कुकडु प्रखंड क्षेत्र के लेटेमदा रेलवे स्टेशन के पास रांची-मुरी रेलखंड पर ट्रेन के चपेट में आने से करीब 42 वर्षीय एक हाथी की मौत हो गयी। घटना गुरुवार की सुबह करीब साढ़े तीन बजे की है। मृतक हाथी झुंड से बिछड़ा हुआ था। जानकारी के मुताबिक तड़के सुबह हाथी रेलवे ट्रैक को पार रहा था उसी दौरान क्रिया योगा हावड़ा-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन ने हाथी को पीछे से जोरदार टक्कर मार जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर इतनी जबरदश्त थी कि हाथी के टकराने से ट्रैक किनारे लगे रेल पोल क्षतिग्रस्त हो गया।करीब एक घंटे के बाद क्रिया योगा एक्सप्रेस लेटेमदा स्टेशन से रवाना हुई। जानकारी के मुताबिक घटना के दौरान ट्रेन हाथी को करीब 150 मीटर तक घसीटते ले गया। चांडिल प्रखंड भ्रमशील पशुपालन पदाधिकारी डा0 बी महतो ने बताया कि दुर्घटना में हाथी को अंदरूनी चोट लगी है। उसका रीढ़ की हड्डी तथा पिछला दोनो पैर भी टूट गया है। इधर, हादसे के बाद टाटा-हटिया ट्रेन करीब सवा घंटे बिलंब रहा। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे तथा हाथी की पूजा अर्चना की। सूचना मिलने के बाद चांडिल रेंजर मैनेजर मिर्धा,ईचागढ़ वनपाल मुकेश महतो,नीमडीह वनपाल राणा महतो,खूंटी इंचार्ज सनातन रवानी आदि मौजूद थे। शव के पोस्टमार्टम के बाद पास ही हाथी को दफना दिया गया। बता दें कि कुछ माह पहले भी नीमडीह के गुंडा के पास ट्रेन के चपेट के आने एक हाथी के बच्चे की कटकर मौत हो गई थी।