खेदुआ पंचायत के जयपुरा गांव हाट मैदान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया

0
Advertisements

बरसोल (संवाददाता ):- बरसोल अंतर्गत खेदुआ पंचायत के जयपुरा गांव हाट मैदान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर दिनेशानंद गोस्वामी द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष आशीष मंडल ने किया उक्त जनसभा में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश शामिल हुए. उक्त विशाल जनसभा प्रखंड क्षेत्र के गोहलामुड़ा ओल्दा गांव में बसी ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड कंपनी के दुर्गंधित धुंआ को बंद करने, स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी देने तथा अन्य जनसमस्याओं को लेकर आयोजित किया गया. जबकि उक्त विशाल जनसभा में लगभग 40 गांव के ग्रामीण हजारों की संख्या में महिला,पुरूष तथा छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हुए. ग्रामीणों का कहना है की विगत तीन महीनों से ग्लोबस स्प्रिट कंपनी चालू होने पर कंपनी की दुर्गंधित धुंआ गांव की ओर आ रहा है जिससे कोई गांव के ग्रामीण तथा आम लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है, जहरीले पानी खेतों में घुस रहे हैं, कोई दिनों से स्कूली बच्चे दुर्गंधित धुंआ से परेशान होकर तबियत खराब हो जा रहा है. जनसभा में मुख्य अतिथि दीपक प्रकाश को धमशा मंदार करके स्वागत किया गया.

Advertisements

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने मैं यहां आया हूं इस कंपनी की दुर्गंध ही हावा को रोकने तथा जहरीला पानी को रोकने रुकने के लिए आया हूं आप सभी लोग के समक्ष में सभी का समस्या को रोकने के लिए आया हूं. एक सिपाही की तरह आप सभी लोग के साथ खड़ा होकर के समस्याओं का समाधान करने आया हूं. आप सभी लोग की लड़ाई में भाजपा पार्टी हाथों के हाथ मिला कर के चल रही है. कंपनी के लोग कुम्भकर्ण की निद्रा को तोड़ने के लिए आया हूं. ये आंदोलन जरूर कारगर साबित होगा. समस्याओं का समाधान भी आप सभी लोगों को और हम लोगों को मिलकर करना है. कंपनी के प्रबंधन को चेतावनी देना चाहता हूं कि आप इस 40 गांव के लोगों का सेहत का खिलवाड़ करेंगे . हवा में जहरीला दुआ का प्रदूषित करके चलना चाहेंगे तो मैं इसे होने नहीं दूंगा. कंपनी यहां पर चलाएं लेकिन दुर्गंध हवा को रोके. आज ही स्कूल के बच्चे परेशान हैं. आज गांव में जिस तरह से प्रदूषण फैला है. झारखंड एक हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त राज्य है. लेकिन यहां पर आकर इस कंपनी प्रदूषित करना चाहती है. कंपनी में रोजगार मिलना चाहिए. अगर इस तरह से कंपनी चलेगी तो भाजपा पार्टी यह कभी नहीं सहेगी. सरकारी के सभी नियम कंपनी को पालन करना पड़ेगा. जब तक यहां के लोगों को रोजगार नहीं मिले. जब तक दुर्गंध हवा नहीं रोके तब तक हम लोग इस आंदोलन को चलाते रहेंगे. झारखंड के चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर के आप लोगों की समस्याओं को अवगत कराएंगे. उनके पास जाकर के कहेंगे कि आप न्याय दो. 1 महीने का अंदर आप सभी लोगों का समस्या का निदान हो जाएगा.

See also  आदित्यपुर : कुम्भकार समिति गम्हरिया ने अखान जात्रा पर घोड़ा बाबा मंदिर में मनाया वार्षिकोत्सव, पूजा अर्चना करने दूर दूर से आए लोग

सभा में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने कहा कि ग्लोबल स्प्रिट लिमिटेड कंपनी के दुर्गन्धित धुआं और विषाक्त पानी छोड़ने से ग्रामीण परेशान हैं. जब भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश के कार्यक्रम की जानकारी हुई तो कंपनी प्रबंधन ने कंपनी में उत्पादन बंद कर दिया है. यह कंपनी खेती में प्रयुक्त होने वाली यूरिया खाद का प्रयोग चावल सड़ाने में कर रही है. यह कंपनी प्रदूषण फैला कर भूमि की उर्वरा शक्ति नष्ट कर रही है. कंपनी खुलने से स्थानीय लोगों का विकास नहीं कुछ बिचौलियों का विकास हुआ. भाजपा के नेता सरकार को पत्र देकर जांच कर कार्रवाई करने की मांग करेंगे. एक माह के अंदर सरकार और पदाधिकारी कार्रवाई नहीं करेंगे तो भाजपा के नेतृत्व में ग्रामीण बहरागोड़ा से जमशेदपुर पैदल चलकर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. नियमों के तहत कंपनी चले और स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार दे.

घाटशिला के पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू ने कहा कंपनी के साथ हम लोगों का कोई दुश्मनी नहीं है लेकिन कंपनी को जहरीला गया और पानी को अभिलंब बंद करना पड़ेगा. कंपनी जो मनमानी तरीके से काम कर रही है किसी के बात नहीं सुन रही है. इस तरह से कंपनी को आगे चलने नहीं दिया जाएगा. दिनेश गोस्वामी जिस तरह से आप सभी लोगों के साथ एक हफ्ता से क्षेत्र में कंपनी के दुर्गंध हवा और पानी के खिलाफ लगे हुए हैं. मुहिम एक महीना के अंदर जरूर पूरा होगा. यह भी बात सुनने में आया था कि जयपुरा नहीं जाना है क्योंकि गांव गांव में दारू और मुर्गा बांटा जा रहा था. लेकिन जिस तरह से हजारों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी उसमें सभी लोग दुर्गंधीत हवा को रोकने के खिलाफ हैं.

जिला परिषद के अध्यक्ष बारी मुर्मु ने कहा इतनी बड़ी समस्या का लड़ाई लड़ने के लिए आप लोग बैठे हैं. यह मुहिम 1 महीने के अंदर पूरी हो जाएगी. स्थानीय विधायक जिस तरह से तालाबंदी की बात कह रहे थे लेकिन बाद में ताला और चाबी दोनों खो गया. आप सभी लोग पालने सभी के घर से एक-एक ताला और चाबी लेकर के जाना है. अगर हम लोग जाएंगे तो दोबारा वापस नहीं आएंगे. कंपनी में ताला मार कर ही लौटेंगे. हमारे ग्रामीण के भोले भाले लोगों को कंपनी के द्वारा गुमराह करने नहीं देंगे. जब तक कंपनी का दुर्गंध हवा बंद नहीं होती तो अभी तक सभी को एकजुट होकर रहना है.

See also  आदित्यपुर : जियाडा ने आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र में चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, उप क्षेत्रीय निदेशक के नेतृत्व में हटाई गई आरआईटी मोड़ से लेकर अंडा होटल तक की फुटपाथी दुकानें

जमशेदपुर महानगर के पूर्व अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा यहां के मुख्यमंत्री जमशेदपुर आने वाले हैं कोड़ोरो का उद्घाटन करने वाले हैं. आनन-फानन में हॉस्पिटल की साफ सफाई की जाती है सड़क की साफ सफाई की जाती है. वेड को बदली की जाती है गद्दा को बदली की जाती है. लेकिन लास्ट में पता चलता है कि मुख्यमंत्री जी एवं नहीं आएंगे . मुख्यमंत्री जी आप बहरागोड़ा आके देखिए लोग किस बीमारी से बचना चाहते हैं. बहरागोड़ा का गरीब चाकुलिया का गरीब पटमदा का गरीब पोटका का गरीब जादूगोड़ा का गरीब. अगर हॉस्पिटल जाता है तो हॉस्पिटल में बेड नहीं मिलता है. जमीन पर लेट कर इलाज करना पड़ता है. यह लड़ाई जनता के हित में है. इस लड़ाई में अगर मुख्यमंत्री से टकराना होगा तब भी हम लोग तैयार हैं. कंपनी को बंद कराना किसी का इरादा नहीं है. कंपनियों का अगर चलाना है तो लोगों को रोजगार दो.

जिला परिषद संगठन प्रभारी नंदजी प्रशाद ने कहा पिछले 2 दिन से देखा जा रहा है कि सभा को असमर्थन करने के लिए कंपनी के लोगों द्वारा आस-पास के गांव में दारू चिकन और मुर्गा की व्यवस्था चल रही थी. यहां के स्थानीय विधायक बीते 28 नवंबर को यहां के ग्रामीणों के साथ बैठ कर कंपनी में ताला जड़ देने की बात कह रहे थे. लेकिन जब ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ सब ताला बंद करने गए लेकिन कंपनी का अंदर जाते ही उनका ताला और चाबी गुम हो गया. क्षेत्र में आज का जो आगाज हुआ है हम लोग अंजाम तक पहुंचाएंगे. राज्यसभा सांसद, भाजपा के मुखिया तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में विषैला पानी कथा विषैला गंध को दूर करने के लिए जुटे हुए हैं. कंपनी में 75 परसेंट स्थानीय लोगों को रोजगार देना होगा. जो मांगे जब तक पूरी नहीं होगी तब तक भाजपा पार्टी रुकने वाला नहीं है. हम सभी लोग मिलकर संघर्ष को मुहिम तक पहुंचाएंगे.

गुंजन यादव ने कहा अपनी लड़ाई को आवाज देने आए हैं, विश्वास रखिए प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश जी आप सबके बीच आए हैं. दीपक प्रकाश जी आपके समस्या को अंजाम तक ले जाने का काम करेंगे. जो काम ग्लोबल स्पीट कंपनी द्वारा किया जा रहा है. वह नहीं चेलगा. कंपनी का अंतर बड़ा-बड़ा डीप बोरिंग नहीं चलेगा. बहरागोड़ा की धरती धान उगाने की धरती है. हमारे पूर्वीसिंहभूम जिला में दो कृषि क्षेत्र है. एक बहरागोड़ा जो धान उगाने के लिए जाना जाता है दूसरा पटमदा जो सब्जी उगाने के लिए जाना जाता है. बहरागोड़ा की धरती किसानों की धरती है. डॉक्टर दिनेश आनंद गोस्वामी के साथ क्षेत्र के युवा साथी तथा सभी लोग साथ में है. अगर सभी युवा वर्ग जागृत हुए तो कंपनी के यहां से भागने को मजबूर होगा. अगर कंपनी चलाना है तो क्षेत्र के युवक-युवतियों को काम देना होगा. कंपनी मैनुअल के हिसाब से चलना होगा. दुर्गंध आने के कारण कंपनी में काम रात 10 बजे के बाद नहीं होगा. कंपनी को दुर्गंधी हावा को रोकना होगा तथा गंदा पानी को रोकना होगा.

See also  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

इस अवसर पर बढ़िया भाजपा नेता सुमन मंडल, गुरु प्रसाद दास,सेवक कुमार, प्रीति पात्र, राहुल महापात्रा आदि ने भी सभा को संबोधित किए.

इस विषय पर ग्लोबस स्प्रिट लिमिटेड कंपनी के एडमिन एचआर अबनिस कुमार से पूछे जाने पर बताया कि कंपनी से अभी 80% धुआं कम हो गया है और दुर्गंध भी ना के बराबर है. यहां उपयोग होने वाली सारे चावल एफएसएसआई के गोदाम के रिजेक्ट चावल को काम में लिया जा रहा है. उक्त कंपनी ने वर्तमान में सिर्फ स्प्रिट बन रहा है आने वाले दिनों में पेट्रोल में उपयोग होने वाली एथनॉल बनेगा. यहां पानी के लिए सेंट्रल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी ( सीजीडब्लू ) से लाइसेंस प्राप्त कर बड़े बड़े डीप बोरिंग लगाकर पानी लिया जा रहा है. यहां प्रतिदिन 60% स्प्रिट का प्रडोक्सन किया जा रहा है. हमारे कंपनी का कार्य पूरी तरह से पूर्ण नहीं हुई है जब फूल फेज में चालू हो जाएगा तब सभी समस्याओं का अपने आप समाधान हो जाएगा.

भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ चक्रवर्ती,वरिष्ठ नेता सुमन कल्याण मंडल,निर्मल दुवे,बापतु साव,जीप सदस्य सुप्रिया सीट,मंडल अध्यक्ष आसिष महापात्र, राजकुमार कर,अभिजीत दास, संजय पाल,हिमांशु मिश्रा, रिंका नायक, महादेव बैठा,संजय पाल,कमलकांत सिंह, मानिक दास,काजल महाकुड़,रंजीत वाला, पुष्पा तिवारी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में कोई गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.

लोग हाथ में तख्ता लेकर घूम रहे थे जहां लिखा हुआ था कि केमिकल युक्त गंदा जल जमीन के अंदर ना डालें. वाटर लेवल दूषित हो जाएगा रोग फैल जाएगा. कंपनी दुर्गंध हवा और पानी को रोके. हुदली गांव कंपनी से सटा हुआ है कंपनी से हवा चलने के कारण रात को सो नहीं पाते हैं. सरकार अविलंब इस पर विचार करें. कंपनी बहुत सारे डीप बोरिंग के माध्यम से. रोज लाखों लीटर पानी निकल रहा है. उसे बंद करना होगा नहीं तो हम लोग पानी के लिए तरस जाएंगे. नदी से पानी लाकर कंपनी चलाएं. केमिकल युक्त गंदा पानी जमीन के अंदर ना डालें. डी बोरिंग से पानी निकालकर कंपनी को चलाना बंद करें. वाटर लेवल सूख जाएगा धान की खेती भी नहीं हो पाएगा. गांव बसी भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed