दिल्ली के अस्पताल आई-7 में लगी भीषण आग, आग बुझाने पहुंचीं दमकल की कई गाड़ियां…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- दिल्ली के लाजपत नगर के आई 7 स्टार अस्पताल में सुबह 11:30 बजे भीषण आग लग गई। कुछ ही दर मे आग ने भयंकर रूप ले लिया। समय के रहते सभी मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। आग बुझाने में 17 फायर टेंडर लगे हैं। अभी तक आग पर पुरी तरह काबू नहीं पाया गया है।
राजधानी दिल्ली के लाजपत नगर में आई-7 अस्पताल में बुधवार को भीषण आग लग गई। सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।
आग किस वजह से लगी अभी तक इसका पता नहीं चल सका है। गनीमत रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि आग से काफी सामान जलकर राख हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, लाजपत नगर के आई 7 स्टार अस्पताल में सुबह 11:30 बजे भीषण आग लग गई। कुछ ही दर मे आग ने भयंकर रूप ले लिया। समय के रहते सभी मरीजों को अस्पताल से सुरक्षित बाहर निकल लिया गया। आग बुझाने में 17 फायर टेंडर लगे हैं। अभी तक आग पर पुरी तरह काबू नहीं पाया गया है। आग पर पानी की बौछर की जा रही है।