रेलवे की सहायक कंपनी भारत सरकार के उपक्रम राइट्स लिमिटेड की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

Advertisements

बहरागोड़ा /जमशेदपुर (संवाददाता ):-बहरागोड़ा के मानुसमुड़िया में आगामी कल रविवार को रेलवे की सहायक कंपनी भारत सरकार के उपक्रम राइट्स लिमिटेड की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। राइट्स लिमिटेड के स्वतंत्र निदेशक तथा भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कोरोना गाइडलाइन को पालन करते हुए आयोजित की जाएगी, शिविर में आने वाले सभी मरीजों को तथा सभी लोगों को मास्क उपलब्ध कर दी जाएगी। सैनिटाइजर का व्यवस्था किया जाएगा। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए यह स्वास्थ्य शिविर संपन्न कराया जाएगा। डॉक्टर गोस्वामी ने कहा कि इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ एमडी, डीएम ,कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ चिकित्सक , फिजीशियन मेडिसिन स्पेशलिस्ट, चेस्ट कंसलटेंट सह फूसफुसीय रोग विशेषज्ञ , नेत्र रोग विशेषज्ञ , महिला रोग विशेषज्ञ सह कैंसर सर्जन, कान के विशेषज्ञ चिकित्सक , जनरल सर्जन एमएस एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन, तथा विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा मशीन के माध्यम से पूरे बॉडी का जांच की जाएगी। यह सभी विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा निशुल्क रूप से इलाज मरीजों की की जाएगी साथ ही साथ मरीजों को राइट्स की ओर से निशुल्क रूप से दवा का भी वितरण किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements

साथ ही साथ आयुष्मान कार्ड धारियों का निशुल्क रूप से ऑपरेशन का भी व्यवस्था कराई जाएगी। जिन मरीजों का बीपीएल तथा पीएच राशन कार्ड उपलब्ध है उनका भी आयुष्मान भारत के तहत ऑपरेशन निशुल्क रुप से कराया जाएगा। इस चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों के द्वारा ऑपरेशन किए जाने का रोगियों का चिन्हित की जाएगी। साथ ही साथ जमशेदपुर के बड़े आई अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारी मरीजों का नेत्र का भी ऑपरेशन कराई जाएगी।इसको लेकर भाजपा के पूरे कार्यकर्ताओं की फौज सफल बनाने के लिए जुटे हुए हैं मानुसमुरिया विवेकानंद शिशु मंदिर परिसर में यह निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है यहां पर चिकित्सकों का काउंटर बनाए गए हैं ,सुव्यवस्थित तरीके से सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मरीज चिकित्सकों को दिखा पाए इसको लेकर ब्लंटीयर्स का नियुक्त किया गया है सारे वॉलिंटियर्स इस कार्यक्रम को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने को लेकर पूरी तैयारी कर चुके हैं।आज मानुसमुरिया शिशु मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी कार्यकर्ताओं को अपने अपने दायित्व का जिम्मेवारी भी दी गई। इसके साथ पूरे मानुसमुरिया मुख्य बाजार में डोर टू डोर अभियान चलाकर इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अधिक से अधिक संख्या में मरीज आ कर इस सेवा का लाभ ले पाएं इसका आग्रह किया गया।

You may have missed