मुसाबनी जेएमएम कार्यालय में, सोमाय सोरेन के अध्यक्षता में ,एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया

0
Advertisements
Advertisements

मुसाबनी (सुनील साहू):-  दिनांक 8/6/2022 बुधवार को मुसाबनी जेएमएम कार्यालय में, सोमाय सोरेन के अध्यक्षता में ,एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया। इस सम्मान सभा कार्यक्रम में जेपीएससी परीक्षा में 221 वाँ रैंक प्राप्त कर डीएसपी पद के लिए चयनित हुए, मुसाबनी (मरीचझोपरी) के निवासी झारखंड आंदोलनकारी,संतोष सोरेन के पुत्र तारास सोरेन को जेएमएम के वरिष्ठ नेता कान्हु सामंत जी द्वारा फूलों का गुलदस्ता एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया,साथ ही उनके माता पिता संतोष सोरेन एवं श्रीमती पानो सोरेन जी को अंग वस्त्र देकर एवं मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया । कान्हु सामंत जी ने पुराने दिनों की चर्चा करते हुए किस तरह माता पिता गरीबी में उन्हें सरकारी विद्यालय में पढ़ा कर कोचिंग के बिना यह परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, यह एक चुनौती है,आने वाले पीढ़ी के लिए । तारास सोरेन ने अपने बयान पर कहा कि इस सफलता के लिए मैं अपने शिक्षकों एवं माता-पिता का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे उत्साहित किया, जो आज मैं इस मुकाम पर हूं । कार्यक्रम में मुख्य रूप से कान्हु सामंत,संजीवन पातर , कान्ह टूडू , दामा बेसरा,सिकंदर शाह,मंगल माहली, K.B फरीद, लखन माझी,कार्तिक टूडू के अलावे सैकड़ों महिला-पुरुष उपस्थित थे ।

Advertisements
See also  एनआईटी जमशेदपुर में छात्रों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर संवाद आयोजित

Thanks for your Feedback!

You may have missed