गोपबन्धु पाठागार में सरस्वती पूजा के उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन.

Advertisements

बहरागोड़ा :- बरसोल अंतर्गत खंडामौदा गांव में स्थित गोपबन्धु पाठागार में सरस्वती पूजा के उपलक्ष में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ करने से पहले लता मंगेशकर की निधन से उनके फोटो पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कर आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व पोस्ट मास्टर मृत्युंजय माइती ने किया जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व शिक्षक रामरंजन बेरा उपस्थित थे।सर्वप्रथम बच्चों के द्वारा जी के प्रोतिजोगिता प्रस्तुत किया गया जिसमें सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अभिषेक बेरा,द्वितीय स्थान पर श्राबनी भेज, जबकि तृतीय स्थान पर मोनिका बेरा रही।जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सोनाली ,द्वितीय गायत्री,तृतीय खुशिरानी रही। चित्रांकन सीनियर वर्ग से प्रथम स्थान कुणाल, द्वितीय अभिषेक व तृतीय मोनिका को मिली। जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान खुशिरानि, द्वितीय स्थान रुनी व तृतीय स्थान सुस्मिता को मिली। इसी तरह बकेट बॉल, म्यूजिकल चेयर, स्पून रेस, कौन बनेगा हाजार पति , प्रतियोगिताएं हुई जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया।बताया गया कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के प्रतिभा निखारने का पर्याप्त अवसर मिलता है।गोपबन्धु पाठागार मैं पिछले 54 सालों से ऐसे कार्यक्रम आयोजन करती आ रही है। जिसमें ग्रामीण प्रतिभाशाली बच्चों को अपने गीत , नृत्य , काव्य में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में मनोरंजन गिरी ,हरिपद पाल,बनमाली बेरा एवं बंकिम चंद्र पाइकिरा, ज्योत्सना मयी बेरा,रतिकांत सीट, लक्ष्मीनारायण जेना, सुखेंदु बेरा, लक्ष्मीनारायण बेरा, तारकेश्वर बेरा, लक्ष्मण गिरि आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पीयूष दास ने किया। मौके पर पाठागार के सभी सदस्य उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

Advertisements

You may have missed