छत पर पतंग उड़ा रहा बच्चा बिजली के तारों के झुंड पर गिरा, बाल बाल बचा…

0
Advertisements
Advertisements

गम्हरिया:- मकर संक्रांति के अवसर पर छत पर पतंग उड़ा रहे 8 वर्षीय छात्र बिजली के नंगे तार की चपेट में आकर बाल बाल बच गया। यह महज संयोग था कि वह विद्युत प्रवाहित कई तारों पर गिरते हुए नीचे आ गया। यह घटना सोमवार को दोपहर करीब 12:30 की है। मिली जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर रोड नंबर 9 में गुड्डू कुमार का पुत्र यश कुमार अपने छत पर पतंग उड़ा रहा था। छत पर बाउंड्री नहीं था, इसकी वजह से वह पतंग उड़ाते पीछे की तरफ विद्युत प्रभावित कई तारों में फंस कर नीचे गिर गया। इस दौरान करंट की चपेट में भी आ गया, किंतु नीचे गिरने से बाल बाल बच गया। घटना के बाद तत्काल उसे उठाकर प्राथमिक उपचार कराया गया। वर्तमान में उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। इस बीच इस घटना से लोगों में बिजली विभाग के प्रति आक्रोश भड़क उठा। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में विद्युत प्रवाहित नंगे तारों का मकड़जाल फैला हुआ है, जो लोगों के घरों से सटा कर ले जाया गया है। विद्युत विभाग को कई बार क्षेत्र में कवर तार लगाने एवं जर्जर तारों को घरों से दूर करने की मांग की गई, किंतु इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। बताया गया कि यश कुमार जगन्नाथपुर के उत्क्रमित मवि उर्फ झोपड़ी स्कूल में तृतीय कक्षा का छत्र है। पिताजी समोसा कचौड़ी बेचकर परिवार का भरण पोषण करता है।

Advertisements
Advertisements
See also  अभिषेक हत्याकांड के तीन दिनों बाद भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पसुडीह थाने पर प्रदर्शन

Thanks for your Feedback!

You may have missed