तेज रफ्तार से आ रही कार पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला…

0
Advertisements

जमशेदपुर : साकची थाना अंतर्गत स्वर्णरेखा लिंक रोड पर एक तेज रफ्तार कार फुटपाथ पर चढ़कर पेड़ों से टकरा गई है। ये हादसा हाथी घोड़ा मंदिर के पास हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कार काफी तेज रफ्तार से आ रही थी। इस कार पर कांग्रेस के जिला महामंत्री का बोर्ड लगा हुआ है। इस सड़क दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त हो गई है। यह दुर्घटना शुक्रवार की सुबह की है। आपको बता दे की जब यह दुर्घटना हुई तो सड़क पर बेहद कम लोग मौजूद थे, वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा होने के बाद कार पर सवार लोग मौके से चले गए हैं। दुर्घटना स्थल पर आने जाने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोगों ने घटना की जानकारी साकची थाना पुलिस और यातायात पुलिस को भी दे दी गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई, और क्षतिग्रस्त कार को पुलिस जब्त कर थाने ले गई है। दुर्घटना स्थल से थोड़ी पहले मुख्य सड़क पर एक ट्रक खराब हो गया है। यह ट्रक अभी भी खड़ा है। खबर लिखे जाने तक यह आशंका जताई जा रही है कि सड़क के मोड़ पर खड़े इसी ट्रक से बचने के लिए तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और फुटपाथ पर चढ़ते हुए पेड़ से जा टकरा गई।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : शिव काली मंदिर स्थापना दिवस समारोह का आज अंतिम दिन, हजारों श्रद्धालुओं में बटेंगे महाभोग

Thanks for your Feedback!

You may have missed