जमशेदपुर के बिरसानगर में पकड़े गये तीन लडके और तीन लडकियों को भेजा गया जेल ,चल रहा था बड़ा सेक्स रैकेट , पुलिस के हाथ लगी बड़े खिलाडियों की भी लिस्ट , जाने पूरा मामला…

Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिरसानगर में शुक्रवार की शाम पकड़े गये सेक्स रैकेट में बड़े बड़े खिलाड़ियों के शामिल होने का खुलासा हुआ है. करीब 24 घंटे तक चली पूछताछ के बाद बिरसानगर पुलिस ने तीन लड़की और तीन लड़कों को देर शाम को जेल भेज दिया है. जेल भेजे गये लोगों में बिरसानगर गुरुद्वारा के समीप रहने वाले अभिषेक तिवारी, भालुबासा रिवर व्यू कॉलोनी निवासी निशांत कुमार, भालुबासा रिवर व्यू कॉलोनी निवासी राजा बाबू सोनी शामिल है. जो लड़कियां भेजी गयी है, उसमें बिरसानगर की रहने वाली ही 25 साल की महक, सीतारामडेरा दुर्गा मंदिर के पास रहने वाली एक लड़की और बिरसानगर भूषण कॉलोनी की रहने वाले 40 साल की एक महिला शामिल है. बिरसानगर पुलिस ने उनको एमजीएम अस्पताल में पहले मेडिकल जांच कराया और उसके बाद उन सारे छह लोगों को जेल भेज दिया. सबको अभी साकची जेल में रखा जायेगा, जहां करीब एक सप्ताह तक रहने के बाद सबको घाघीडीह जेल भेजा जायेगा. इन छह लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है, जिसमें इसका खुलासा हुआ है कि इस खेल में काफी लोग लगे हुए थे. लड़कियां कोलकाता से भी लायी जाती थी और वहां सेक्स का पूरा कारोबार चलता था. सारा खेल वाट्सएप के जरिये चलाया जाता था ताकि किसी तरह का कोई सबूत किसी को हाथ नहीं लगे. पहले वाट्सएप पर लड़के बात करते थे और फिर लड़कियों की तस्वीरें भेजकर पसंद करायी जाती थी और फिर उनको स्थान मुहैया कराया जाता था. यह कारोबार काफी दिनों से चलाया जा रहा था. लेकिन पुलिस के हाथ शुक्रवार को यह गिरोह लगे. बिरसानगर थाना प्रभारी तरुण कुमार के नेतृत्व में बिरसानगर जोन नंबर 3 के प्रधान कॉलोनी में छापामारी की गयी, जहां से तीन लड़कियों और तीन लड़कों को गिरफ्तार किया गया. ये लोग वहां मकान को भाड़े पर लेकर अपना कारोबार चलाते थे और घिनौना खेल यहां समाज में चलाया जाता था. इस काम में जमशेदपुर की भी लड़कियां शामिल थी, जिनको वेतन के रुप में दिया जाता था. वहां लोग पैसे देते थे, पैसा कारोबार चलाने वाले सरगना करते थे और फिर वह पैसे का एक हिस्सा सरगना रखता था और फिर लड़कियों को वेतन के समान दिया जाता था. जाँच में बड़े खिलाड़ियों के नाम भी पुलिस के हाथ लगी है, जिसको लेकर अभी जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisements

You may have missed