कपल के साथ हो गया बड़ा कांड, गाड़ी के साथ बच्चे भी उड़ा ले गए चोर…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार देर शाम एक ऐसी घटना हुई जिसने एक दंपती को जीवनभर की सीख दे दी है कि बच्चों को कभी भी चलती कार में नहीं छोड़ना चाहिए। शुक्रवार देर शाम विकास मार्ग पर एक दंपती अपने दो बच्चों को स्टार्ट कार में छोड़ मिठाई लेने चले गए तो पीछे से एक बदमाश ने कार समेत बच्चों का अपहरण कर लिया।

Advertisements
Advertisements

देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार रात विकास मार्ग पर एक दंपती के साथ जो हुआ वह उनके लिए जीवनभर का सबक बन गया है।

दरअसल दंपती अपने दो बच्चों के साथ कार से हीरा स्वीट्स पर मिठाई लेने गए थे। दंपती ने अपनी 11 वर्षीय बेटी व तीन साल के बच्चे को कार में छोड़ दिया और खुद दुकान में मिठाई लेने चले गए।

स्टार्ट कार छोड़ गए थे कपल

जब वह मिठाई लेने गए तो उन्होंने कार को स्टार्ट छोड़ दिया था। इसी बीच एक बदमाश कार में घुस गया और बच्चों समेत कार लेकर फरार हो गया।

कुछ देर के बाद बदमाश ने बच्चों के स्वजन को फोन करके 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। स्वजन ने बिना देरी किए मामले की सूचना पुलिस को दी। लक्ष्मी नगर व शकरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

तीन घंटे तक पुलिस ने किया पीछा और…

जिला पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि टेक्निकल सर्विलांस के जरिये पुलिस ने कार का पीछा किया। मधुविहार थाना पुलिस को भी बदमाश की कार के पीछे लगाया गया।

See also  आदित्यपुर : घर बिकवाने के दाम मांग रहा पड़ोसी, गृहस्वामी ने थाने में दर्ज कराई रंगदारी की सनहा

पुलिस ने तीन घंटे तक कार का पीछा किया। बदमाश एक जगह कार रोककर पैदल भाग गया। बच्चों को कार समेत सकुशल पुलिस ने बरामद कर लिया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed