कैंसर से पीड़ित 9 साल का बच्चा वाराणसी में एक दिन के लिए बना पुलिस का एडीजी…बच्चे के इच्छा को पूरी करने के लिए वाराणसी पुलिस ने एक दिन के लिए दिया उसे चार्ज…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:कैंसर से पीड़ित वाराणसी का रहने वाला प्रभात रंजीत कुमार भारती का सपना है आईपीएस अधिकारी बनने की जिससे पूरा करने की पूरी कोशिश की है एडीजी जोन वाराणसी पीयूष मोर्डिया ने।

Advertisements
Advertisements

दरासल पिछले वर्ष 9 वर्षीय इस बच्चे को ब्रेन कैंसर होने की पुष्टि हुई थी, जिसका इलाज वर्तमान में टाटा मेमोरियल सेंटर के अस्पताल में चल रहा है इस कारण बच्चे की ये इच्छा पूरी करवाई गई उसे एक दिन के लिए चार्ज दिया गया था , आपके जानकारी के लिए बता दें ये इच्छा असल में मेक ए विश नामक संस्था की ओर से पूरा करवाया गया है जो कि गंभीर रूप से पीड़ित बच्चों की इच्छाओं को पूरा करता है ।

प्रभात रंजीत कुमार भारती को एडीजी जोन वाराणसी पर बुलाया गया फिर आईपीएस पीयूष मोर्डिया ने उसे गुलदस्ता भेंट दे कर उसका स्वागत किया,और उसे अपनी कुर्सी पर भी बिठाया सभी पुलिस कर्मियों ने उस बच्चे को सलामी भी दी इतना ही नि प्रभात को जिप्सी में बैठाकर भ्रमण भी करवाया गया और प्रभाज को बिल्कुल एडीजी जोन जैसा ही ड्रेस में तैयार किया गया था।

See also  जानें कौन है राम भजन कुम्हारा : राजस्थान के छोटे से गाँव बापी में गरीबी में जन्मे थे राम भजन कुम्हारा, राम भजन ने अपनी कठिन परिस्थिति के बावजूद बाधाओं को पार कर यूपीएससी परीक्षा में 667वां स्थान प्राप्त किया था...

Thanks for your Feedback!

You may have missed